Rajasthan
Corona wreaks havoc again in Bhilwara three patients found | भीलवाड़ा में फिर शुरू हुआ कोरोना का कहर, दूसरे दिन भी मिले तीन मरीज
जयपुरPublished: Mar 15, 2023 09:57:21 pm
Corona case in Bhilwara : राजस्थान के भीलवाड़ा में आज दूसरे दिन तीन और रोगी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं इनमें एक स्टाफ कर्मी के साथ ही 1 दिन पूर्व सामने आए संक्रमितों के परिजन शामिल है।
Corona case in Bhilwara : राजस्थान के भीलवाड़ा में आज दूसरे दिन तीन और रोगी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं इनमें एक स्टाफ कर्मी के साथ ही 1 दिन पूर्व सामने आए संक्रमितों के परिजन शामिल है। जानकारी के अनुसार बीते वर्ष के 9 अक्टूबर को कोरोना संक्रमण का खात्मा हुआ था इस दिन आखरी संक्रमित ट्रेस हुआ इसके बाद संक्रमण पर ब्रेक लग गया था करीब 5 महीने संक्रमण पर ब्रेक लगने से आमजन ने राहत की सांस ली थी। लोग बिना किसी डर के अपने कामों में व्यस्त थे। इस बीच मंगलवार को एक बार फिर कोरोनावायरस ने भीलवाड़ा में दस्तक दी।