खेल के नाम पर भ्रष्टाचार! राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में सामने आया भयंकर फर्जीवाड़ा, फर्जी ढंग से डकारे करोड़ों

क्रिकेट के भविष्य को संवारने के लिए बनाये गये राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में ही क्रिकेट के नाम पर भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. अक्सर विवादों में रहने वाली पिछली राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की कमेटी ने अपने कार्यकाल में खेल के मैदान से लेकर खिलाड़ियों के कल्याण तक जमकर भ्रष्टाचार किये हैं. आरसीए एडहॉक कमेटी द्वारा करवाई गई रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. बीसीसीआई ने हर साल राजस्थान क्रिकेट के कल्याण के लिए करोड़ों रुपए का बजट आवंटित किया लेकिन तत्कानील कमेटी ने आरसीए से संबंद्ध अंपायर, खिलाड़ी, ग्राउंड स्टाफ को लंबे समय से फीस का भुगतान नहीं किया.
ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एक तरफ खेल से जुड़े खिलाड़ी, अंपायर, सहित पूरा स्टाफ एक – एक रूपए को तरसता रहा वहीं तत्कालीन कमेटी ने नियम विरुद्ध करोड़ों रुपए का भुगतान वकीलों को कर दिया. आरसीए एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहाणी ने ऑडिट रिपोर्ट में आई आर्थिक, वित्तीय और भ्रष्टाचार के कारनामों की पूरी फेरहिस्त तैयार की है. एडहॉक कमेटी इस रिपोर्ट को जल्द ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और खेल मंत्री को सौंपा जाएगा. इसके बाद भ्रष्टाचार, वित्तिय अनियमितता करने वाले तत्कालीन जिम्मेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा.
टेंडर से शुरू हुआ घपलाRCA एडहॉक कमेटी द्वारा करवाई गई जांच रिपोर्ट में कई बड़े चौकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. क्रिकेट खेल को बेहतर बनाने के नाम पर नए स्टेडिय़म का निर्माण शुरु से ही भ्रष्टाचार की नींव पर खड़ा किया गया. चौंप स्टेडिय़म के निर्माण का कार्य ऐसी कंपनी को सौंपा गया जिसके पास भवन निर्माण का कोई अनुभव ही नहीं है. सड़क निर्माण करने वाली छत्तीसगढ़ की एक कंपनी को पूरे स्टेडियम के निर्माण की जिम्मेदारी नियम विरुद्ध तरीके से सौंप दी गई. स्टेडियम निर्माण के टेंडर से शुरु हुआ भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता रहा और जो कार्य कंपनी को 300 करोड़ रुपए के टेंडर में आवंटित किया गया, उसी कंपनी को नियम विरुद्ध लाभ पहुंचाने के लिए उसी स्टेडियम के निर्माण कार्य की लागत बढ़ाकर 500 करोड़ रुपए कर दिया गया. यही नहीं, नियम विरुद्ध टेंडर जारी करने के लिए नई नई कंपनियों को रजिस्टर्ड करवाया गया और जिन नई रजिस्टर्ड कंपनियों के पास कार्य का कोई अनुभव नहीं था, उन चहेती कंपनियों को नियम विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैचों के आयोजनों की जिम्मेदारी सौंपी गई.
काम करने वालों को नहीं किया भुगतानजांच रिपोर्ट में क्रिकेट मैचों के आयोजन में भी भारी अनियमितताएं सामने आई हैं. वन डे इंटरनेशनल, इंडियन प्रीमियम लीग और राजस्थान प्रीमियम लीग के आयोजनों में भी बड़ी धांधली की गई है. इन मैचों के लिए तत्कालीन आरसीए कमेटी ने मैंचों से संबंधित इवेंट के टेंडर जिन कंपनियों को सौंपे थे , उन कंपनियों ने फर्जी सिस्टर कंसर्न कंपनियों के जरिए कार्य करवाया. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मैचों के आयोजन में हुई इस धांधली में मैचों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, बाउंसर्स, स्टेडियम की सजावट, स्टेडियम का रख-रखाव, टैंट, डेकोरेशन, हाऊस कीपिंग के साथ साथ मैचों में मनोरंजन के लिए नाचने वाली चीयर गर्ल्स के कामकाज में भी भ्रष्टाचार किया गया. ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया है कि तत्कालीन कमेटी ने इन सभी कार्यों के नाम पर आरसीए के खाते से भुगतान तो उठा लिया, लेकिन कार्य करने वाले एजेन्सियों तक ये भुगतान अभी तक नहीं पहुंचा है. मैचों के आयोजन के दौरान कार्य करने वाली एजेन्सियों के पैसे को डकारने वालों की जांच आरसीए की एडहॉक कमेटी द्वारा की जा रही है.
Tags: BCCI Cricket, Jaipur news, Rajasthan news, Shocking news
FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 12:55 IST