कपास और रेशम के धागों से तैयार होती है यह फेमस साड़ी, नेचुरल कलर का होता है प्रयोग, विदेशों में भी है डिमांड

Last Updated:April 04, 2025, 15:48 IST
Rajasthan Famous Kota Doria Saree: राजस्थान के कैथून में तैयार होने वाली कोटा डोरिया की साड़ियों की डिमांड देश नहीं बल्कि विदेश में भी है. खास बात यह है कि इस साड़ी को कारीगर हाथों से कपास और रेशन की धागों से …और पढ़ेंX
कोटा डोरिया की साड़िया
हाइलाइट्स
कोटा डोरिया साड़ी की विदेशों में भी मांग है.साड़ी बनाने में 18 घंटे और प्राकृतिक रंगों का उपयोग होता है.कोटा डोरिया साड़ी की कीमत 700 से 25 हजार रुपए तक होती है.
जयपुर. राजस्थान की कोटा डोरिया की साड़ियों की डिमांड भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रहती है. इसे बनाने का तरीका बहुत मुश्किल होता है, कई घंटे की प्रक्रिया के बाद एक साड़ी तैयार होती है. यही कारण है कि कोटा डोरिया की साड़ियां अन्य साड़ियों के मुकाबले अधिक महंगी होती है. खास बात यह है कि यह मशीनों से नहीं बनाई जाती बल्कि इनको इंसानी हाथों के द्वारा तैयार किया जाता है.
वहीं, इनको रंगने में भी किसी प्रकार के केमिकल रंगों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. कोटा डोरिया की साड़ी बनाने वाली सुमन शर्मा ने बताया कि इन्हें रंगने के लिए प्राकृतिक रंग तैयार किए जाते हैं. एक साड़ी को बनाने के लिए करीब 18 घंटे से भी अधिक का समय लगता है.
पेड़ की छाल और फूलों से बनाए जाते हैं रंग
सुमन शर्मा ने बताया कि कोटा डोरिया की साड़ियां बनाने के लिए पेड़ की छाल और फूलों से प्राकृतिक रूप से रंग तैयार किए जाते हैं. रंग तैयार होने के बाद बहुत बारीकी से इन साड़ियों को रंगा जाता है. प्राकृतिक रंगों से रंगने की प्रक्रिया भी बहुत मुश्किल होती है. बहुत लंबी प्रक्रिया के बाद कोटा डोरिया की साड़ी तैयार होती है. एक साड़ी को बनाने के लिए एक से अधिक महिलाओं को कम करना पड़ता है.
विदेशों में भी डिमांड
राजस्थान के कैथून में बड़े स्तर पर कोटा डोरिया की साड़ी बनाने का काम होता है. यहां पर महिला सहायता समूह व पुरखों से कोटा डोरिया की साड़ियां बनाने का काम किया जाता है. जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर जैसे बड़े शहरों अलावा छोटे-छोटे गांव में आसानी से दुकानों पर कोटा डोरिया की साड़ियां मिल जाती है. आकर्षक बनावट और रंगों के कारण भारत के अलावा विदेशों में भी इनकी डिमांड रहती है.
700 से 25 हजार रुपए तक की बनती है साड़ी
कोटा डोरिया साड़ियां शुद्ध कपास और रेशम से बनी होती है और उन पर चौकोर पैटर्न होते हैं, जिन्हें खट कहा जाता है. ये हल्के और आरामदायक होते हैं. कोटा डोरिया साड़ियों का इतिहास 100 साल पुराना है और यह खासतौर पर कोटा शहर के पास कैथून में बनाई जाती है. कोटा डोरिया की साड़ी बनाने वाली सुमन शर्मा ने बताया कि कोटा डोरिया की साड़ियां 700 से 25 हजार रुपए तक की बनती है. इसके अलावा फैशन शो या डिमांड के अनुसार बनाई जाने वाली कोटा डोरिया प्राइस 25 से भी अधिक बढ़ जाती है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 04, 2025, 15:48 IST
homelifestyle
इस फेमस साड़ी की विदेशों में भी है डिमांड, जानें खासियत और कीमत