Health
खांसते-खांसते हो गए हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, तेजी से मिलेगा आराम

Health News: खांसी-जुकाम में राहत पाने के लिए लोग घरों में रखा तेज पत्ता, सफेद इलायची को हल्की आंच से सुलगाकर उसकी खुशबू ले सकते हैं. इससे तेज खांसी में तुरंत राहत मिलती है. हालांकि यह दिखने में बीड़ी के जैसा ही लगता है.



