हैरिटेज निगम के निर्दलीय पार्षदों ने फिर खोला मोर्चा | HERITAGE MUNICIPAL CORPORATION JAIPUR INDEPENDENT COUNCILORS

हेरिटेज नगर निगम के निर्दलीय पार्षदों ने फिर बोर्ड से अपना समर्थन वापस लेने की चेतावनी दे डाली है। Heritage Municipal Corporation independent councilors निगम कमेटियों में चेयरमैन बनाने और कर्बला मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांगों को लेकर 7 निर्दलीय पार्षदों ने मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास से सिविल लाइन स्थित उनके आवास पर मुलाकात की।
जयपुर
Updated: January 11, 2022 08:44:08 pm
जयपुर। हेरिटेज नगर निगम के निर्दलीय पार्षदों ने फिर बोर्ड से अपना समर्थन वापस लेने की चेतावनी दे डाली है। Heritage Municipal Corporation independent councilors निगम कमेटियों में चेयरमैन बनाने और कर्बला मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांगों को लेकर 7 निर्दलीय पार्षदों ने मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास से सिविल लाइन स्थित उनके आवास पर मुलाकात की।

हैरिटेज निगम के निर्दलीय पार्षदों ने फिर खोला मोर्चा
निर्दलीय पार्षदों ने मंत्री खाचरियावास से मिलकर चेयरमैनशीप देने, उनके वार्डो में प्राथमिकता से विकास कार्य कराने समेत अन्य मांगे भी रखी। साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक कार्यकर्ताओं से अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग की। मांग नहीं मानने पर निगम हैरिटेज के कांग्रेस बोर्ड से समर्थन वापस लेने काे कहा है। इन पार्षदों ने कर्बला मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर भी नाराजगी जताई। इन पार्षदों में मोहम्मद एहसान कुरेशी, जाहिद निर्बाण, माेजम अख्तर, शेरम जकरिया, रोहित चावरिया, राबिया गुडेज, नसीम अहमद शामिल थे।
इस संबंध में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि निर्दलीय पार्षदों की समर्थन वापस लेने की चेतावनी वाजीब है, अब जल्द ही कमेटियां बनेगी। कमेटियों में निर्दलीय पार्षदों को एडजस्ट किया जाएगा। खाचरियावास ने कहा हेरिटेज निगम में निर्दलीयों का समर्थन मेयर की शक्ल पर नहीं, बल्कि कांग्रेस के नाम पर मिला है। उन्होंने सातों पार्षदों काे उचित कारवाई करने का आश्वासन दिया है। खाचरियावास ने निर्दलीय पार्षदों काे नगर निगम हेरिटेज की कमेटियों चेयरमेन पद पर हक दिलवाने की बात कही है। इससे पहले निर्दलीय पार्षद दिन में मंत्री महेश जोशी व विधायक अमीन कागजी से भी मिलकर अपनी यहीं मांग रखी है।
अगली खबर