नगर निगम हेरिटेज की सभा, पार्षद बोले-अधिकारी मनमर्जी कर रहे:एक परिवार की 20-20 गाय उठा ली जाती हैं, मकान बनाने से भी बेवजह रोक रहे
निराला समाज टीम जयपुर।
नगर निगम हेरिटेज की तीसरी साधारण सभा की बैठक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर झालाना में महापौर कुसुम यादव की अध्यक्षता चल रही है। इस दौरान प्रस्ताव पढ़ने को लेकर विवाद हो गया। वार्ड 26 के पार्षद सलमान मंसूरी ने कहा- नगर निगम में अधिकारी मनमर्जी कर रहे हैं। एक-एक परिवार की 20-20 गाय उठा ली जाती है। अधिकारी 50 गज के मकान बनाने से भी बेवजह रोक रहे हैं।
इससे पहले कांग्रेसी पार्षद सुनीता महावार ने कहा- मेयर की OSD (हंसा मीणा) मनमर्जी कर रही है। जो प्रस्ताव बैठक में पढ़े जा रहे है, वह प्रस्ताव पार्षदों को नहीं भेजे गए। वहीं, भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने कहा- साधारण सभा में प्रस्ताव की एक लाइन में पढ़कर औपचारिकता नहीं होनी चाहिए। बैठक में प्रस्ताव को पूरी तरह डिटेल में पढ़ा जाना चाहिए।
हेरिटेज निगम के इतिहास की तीसरी साधारण सभा बैठक में आज कुल 13 प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। इसमें चांदपोल सर्किल का नाम बदलने के साथ ही दीपावली पर सभी पार्षदों को 10 अस्थाई कर्मचारी देने जैसे प्रस्ताव शामिल हैं।
नगर निगम हेरिटेज मेयर कुसुम यादव ने कहा- आम जनता कि इस सहूलियत को ध्यान में रखते हुए पार्षदों से चर्चा के बाद साधारण सभा की बैठक के लिए कुल 13 प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इनमें जयपुर के प्रमुख पर्यटक स्थलों के सौंदर्यीकरण के साथ ही बढ़ती पार्किंग की समस्या को कम करने के लिए पार्किंग और ई-रिक्शा को व्यवस्थित तरीके से चलाने की गाइडलाइन बनाने जैसे प्रस्ताव शामिल है। मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है आज बैठक में सभी पार्षद सार्थक चर्चा कर जयपुर के विकास के लिए अपना अहम योगदान देंगे।
पार्षद बोले- गाय उठा ली जा रही-50 गज के आवासीय मकान बनाने पर परेशान करना
वार्ड 26 के पार्षद सलमान मंसूरी ने कहा- नगर निगम में अधिकारी मनमर्जी कर रहे हैं। एक-एक परिवार की 20-20 गाय उठा ली जाती है। उस गाय को लोग अपने बच्चों की तरह प्यार करते हैं। ऐसे में उन गाय को फिर से छोड़ा जाना चाहिए।
मंसूरी ने कहा- नगर निगम के अधिकारी 50 गज के मकान बनाने से भी बेवजह रोक रहे हैं। हवामहल विधानसभा क्षेत्र में अधिकारी सबसे ज्यादा कार्रवाई कर रहे हैं। इसे रोका जाना चाहिए।
पार्षद बोलीं- मेयर की OSD मनमर्जी कर रही
सभा के दौरान कांग्रेसी पार्षद सुनीता महावार ने कहा- मेयर की OSD (हंसा मीणा) मनमर्जी कर रही है। जो प्रस्ताव बैठक में पढ़े जा रहे है, वह प्रस्ताव पार्षदों को नहीं भेजे गए। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए। ऐसे अधिकारी ही जयपुर के विकास को रोकेंगे। मेयर आपको ऐसे अधिकारियों पर एक्शन लेना चाहिए।
प्रस्ताव संख्या 4 के बिंदु 2 को डेफर किया
प्रस्ताव संख्या 4 पर उप महापौर असलम फारूकी ने कहा- इस मीटिंग में कोई भी नकारात्मक प्रस्ताव नहीं आए। इसके लिए प्रस्ताव संख्या 4 के बिंदु 2 को स्थगित किया जाए।मेयर कुसुम यादव ने कहा- इस पर कमेटी बनाए जाएगी।
फिलहाल के लिए प्रस्ताव संख्या 4 के बिंदु 2 को डेफर किया गया। अब अभियोजन स्वीकृति से संबंधित प्रस्ताव पर अगली मीटिंग में चर्चा होगी।
विधायक बोले- प्रस्ताव की एक लाइन में पढ़कर औपचारिकता नहीं होनी चाहिए
भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने कहा- साधारण सभा में प्रस्ताव की एक लाइन में पढ़कर औपचारिकता नहीं होनी चाहिए। बैठक में प्रस्ताव को पूरी तरह डिटेल में पढ़ा जाना चाहिए। ताकि किसी प्रस्ताव पर अगर किसी पार्षद को आपत्ति हो तो उस पर चर्चा की जा सके।
नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में समाचार लिखे जाने तक तीन प्रस्ताव पारित हो चुके हैं।
इनमें नगर निगम हेरिटेज के सफाई कर्मचारियों के लिए निगम मुख्यालय में एक डिस्पेंसरी और प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने का प्रस्ताव पास किया गया है।
नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र के द्वारा संचालित स्कूलों की बिल्डिंग का रिनोवेशन और हेरिटेज क्षेत्र के सभी स्कूलों के बच्चों को मिड डे मील को शिक्षा विभाग के माध्यम से फिर से शुरू करने का प्रस्ताव पास हुआ है।।
जयपुर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए अस्थाई श्रमिक की नियुक्ति का प्रस्ताव पास हुआ।
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं से मिले सांसद और विधायक
सभा के दौरान सांसद मंजू शर्मा और भाजपा विधायक गोपाल शर्मा कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पार्षदों से मुलाकात की।