Rajasthan
Countdown of transfer lists in Rajasthan’s medical department, queue n | राजस्थान के चिकित्सा विभाग में तबादला सूचियों का काउंटडाउन, मंत्री के पास लगी कतार

आमजन से परिवेदनाएं सुनते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर प्रदेश के विकास को गति देगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष अपनी परिवेदनाएं लेकर आने वालों में बड़ी संख्या में चिकित्सा कार्मिक, डॉक्टर, नर्सेज, तकनीशियन भी शामिल थे। हालांकि राज्य सरकार की ओर से तबादलों पर से प्रतिबंध हटाए जाने के बाद बीते 10-12 दिन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अभी तक किसी भी संवर्ग में तबादलों की सूचियां जारी नहीं कर पाया है। कुछ दिन पहले करीब 250 डॉक्टर्स की एक फर्जी तबादला सूची भी वायरल हुई, लेकिन उसके बाद विभाग को इसे फर्जी होने की सूचना जारी करनी पड़ी। अब विभाग में चर्चा है कि जल्द ही विभाग में तबादला सूचियां सामने आ सकती हैं।