Counterpoint Research report most popular smartphone of Q3 2025 see top 10 list phone- ये है दुनिया का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन, सैमसंग का भी जलवा, देखें टॉप 10 लिस्ट में कौन-कौन से फोन शामिल

हर स्मार्टफोन यूज़र ये जानना चाहता है कि कौन सा फोन टॉप पर चल रहा है या किसी लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. Counterpoint Research की ग्लोबल हैंडसेट मॉडल सेल्स ट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल का iPhone 16 Q3 2025 में दुनिया का सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन बना.
ऐपल और सैमसंग ने मिलकर टॉप-10 में पांच-पांच जगहें हासिल कीं, और इन दोनों कंपनियों के मॉडल्स ने इस क्वार्टर की कुल स्मार्टफोन शिपमेंट्स का लगभग 20% हिस्सा कवर किया. खास बात यह है कि इस बार टॉप 5 पोज़िशन पूरी तरह से 5G स्मार्टफोन्स ने लीं, जो Q3 के लिए एक नया रिकार्ड है.
iPhone 16 की ग्लोबल सफलताऐपल iPhone 16 ने 4% मार्केट शेयर के साथ पहली पोज़िशन बरकरार रखी, और यह लगातार तीसरी तिमाही है जब यह सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बना. भारत में फेस्टिव सीजन की मजबूत डिमांड और जापान में रिकवरी ने इस मॉडल की बिक्री को सपोर्ट किया, जबकि iPhone 17 सीरीज के लॉन्च के कारण आमतौर पर मौसमी गिरावट आती है.
iPhone 16 Pro मॉडल्स ने अमेरिका, यूके और चीन जैसे मुख्य बाजारों में थोड़ी गिरावट देखी, लेकिन स्टैंडर्ड iPhone 16 मजबूत बना रहा. Apple ने iPhone 17 Pro Max को टॉप-10 में दसवें स्थान पर रखा.
सितंबर 2025 में ये सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन गया, इसकी वजह COVID-एरा अपग्रेड साइकल और नए कैमरा फीचर्स जैसे 48MP सेंसर, ProRes RAW, GenLock और 8x ऑप्टिकल-जूम हैं. A19 Pro चिप और बेहतर कूलिंग ने फोन की परफॉर्मेंस और मजबूत कर दी है.
Samsung Galaxy A सीरीज की मजबूतीसैमसंग ने अपने पांच टॉप-10 में Galaxy A सीरीज के मॉडल्स के साथ हासिल किए. Galaxy A16 5G सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉइड मॉडल रहा. Galaxy A36 और A56 जैसे मिड-रेंज डिवाइसेज़ को AI फीचर्स, बेहतर नाईट कैमरा और फास्ट चार्जिंग के कारण अधिक मांग मिली.
Galaxy A16 4G और Galaxy A06 जैसे LTE मॉडल्स लैटिन अमेरिका और MEA जैसे बाजारों में अभी भी लोकप्रिय हैं, जहां 4G डिवाइसेज़ की मांग ज्यादा है.
मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में GenAI फीचर्स की बढ़ती पॉपुलैरिटी से उम्मीद है कि यह सेगमेंट टॉप-10 में मजबूत बना रहेगा. जैसे-जैसे इनकी क्षमताएं बढ़ रही हैं, मिड-टियर और फ्लैगशिप यूज़र एक्सपीरियंस के बीच का अंतर कम होता जा रहा है, जिससे यूज़र्स को बेहतर वैल्यू मिल रही है.
Q3 2025 की Top 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन
iPhone 16
Galaxy A16 5G
Galaxy A36
Galaxy A56
Galaxy A16 4G
Galaxy A06
iPhone 16 Plus
iPhone 16 Pro
iPhone 16 Pro Max
iPhone 17 Pro Max



