Counting of votes will take place in 10 assembly constituencies in Commerce College and 9 in Rajasthan College. | कॉमर्स कॉलेज में 10 और राजस्थान कॉलेज में 9 विधानसभा क्षेत्रों की होगी मतगणना

जयपुरPublished: Dec 01, 2023 05:14:36 pm
आज रिटर्निंग अधिकारियों और कल कार्मिकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों के लिए जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज में तीन दिसंबर को प्रात: 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। जिला निर्वाचन कार्यालय मतगणना की आवश्यक इंतजामों को अंतिम रूप देने में जुटा है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कॉमर्स कॉलेज में चौमूं, फुलेरा, चाकसू, किशनपोल, विद्याधर नगर, आमेर, विराटनगर, जमवारागढ़, बस्सी और शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना होगी। राजस्थान कॉलेज में झोटवाड़ा, बगरु, दूदू, सांगानेर, आदर्श नगर, सिविल लाइंस, मालवीय नगर, हवामहल और कोटपूतली विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी। मतगणना को लेकर बुधवार को निर्वाचन विभाग की ओर से रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। गुरुवार को मतगणना के लिए 2 हजार से अधिक कार्मिकों को एचसीएम रीपा, बिड़ला सभागार और इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतगणना के दौरान उपस्थित रहने वाले राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। वहीं प्रत्याशियों के ऐजेंटों ने भी मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं।