सेलिना जेटली ने पाकिस्तानी कलाकारों पर साधा निशाना, कहा- ‘भारत पहले’

Last Updated:May 14, 2025, 09:06 IST
Celina Jaitly Slams Fawad Khan and Mahira Khan: सेलिना जेटली भले देश से दूर हो, लेकिन जब बात भारत मां की आती है, तो वो दुनिया के किसी भी कोने हो दिल के जज्बात सोशल मीडिया पर बयां कर ही देती हैं. भारत-पाकिस्तान …और पढ़ें
फवाद खान, माहिरा खान को कपूर एंड संस, रईस के पोस्टर से हटा दिया गया है.
हाइलाइट्स
सेलिना जेटली ने पाकिस्तानी सेलेब्स की चुप्पी पर नाराजगी जताई.फवाद खान और माहिरा खान को सेलिना ने निशाना बनाया.सेलिना जेटली ने कहा- देशभक्ति मेरे DNA में है.
नई दिल्ली. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद भारत ने सख्त कदम उठाए. उन्होंने फवाद खान, माहिरा खान, हानिया आमिर, अली जफर सहित कई कलाकारों को पर भड़ास निकाली. उन्होंने IFTDA के अध्यक्ष अशोक पंडित ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से पाकिस्तानी सेलेब्स के साथ काम न करने का आग्रह किया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कुछ पाकिस्तानी कलाकारों ने भारत पर निशाना साधना शुरू कर दिया, जिसे लेकर AICWA ने पाकिस्तानी कलाकारों के ‘भारत विरोधी’ बयानों के लिए उनकी कड़ी निंदा की. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी और फवाद-माहिरा खान सहित उन कलाकारों पर भड़ास निकाली, जो भारत में आकर काम करते हैं.
न्यूज18 शोशा से बातचीत में सेलिना जेटली ने कहा, ‘भारत को सबसे पहले आना चाहिए. हमारा राष्ट्रीय हित हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. पाकिस्तानी कलाकार हमारे पूरे मनोरंजन इंडस्ट्री से फायदा उठाने के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन उनकी सरकार द्वारा समर्थित आतंकवाद के बारे में बात करने पर हमेशा चुप रहते हैं’.
‘हिंसा की निंदा करने के बजाय, वो चुप्पी चुनते है’
एक्ट्रेस ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘उनके पास बदलाव की मांग करने और हिंसा की निंदा करने के लिए मंच हैं, फिर भी वे इस पर चुप्पी चुनते हैं. जब तक वास्तविक जवाबदेही नहीं होती और आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए ईमानदार कोशिश नहीं होते, तब तक हमें दृढ़ रहना चाहिए और क्लियर बाउंड्री बनाए रखना चाहिए.’
‘देशभक्ति मेरे DNA में है’
सेलिना आगे कहती हैं, ‘जब लाखों लोगों को प्रभावित करने की शक्ति रखने वाले लोग चुप्पी साध लेते हैं, तो वह चुप्पी बहरी हो जाती है. देशभक्ति का मतलब दिखावा करना नहीं है, इसका मतलब है अपने देश के लिए उस समय खड़े होना जब उसे आपकी सबसे ज्यादा जरूरत हो. इतिहास हमेशा याद रखेगा कि कौन खड़ा हुआ और कौन पीछे हट गया. लेकिन, सम्मानित युद्ध के दिग्गजों की बेटी और पोती और एक स्पेशल फोर्स ऑफिसर की बहन के रूप में मैं यह पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि देशभक्ति मेरे डीएनए में है.’
सरकार और सशस्त्र बलों के कोशिशों को सराहा
इसी के साथ सेलिना जेटली ने सरकार और सशस्त्र बलों की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘यह बिल्कुल वैसी ही एकजुटता है, जो मायने रखती है. जब हमारे सैनिक फ्रंटलाइन पर खड़े होते हैं और परिवार कभी ना सोच पाने वाली क्षति का शोक मनाते हैं, तो हमारे इंडस्ट्री के लिए रुककर चिंतन करना उचित है. ये एकता एक संदेश देती है कि हमारा देश और इसके लोग हर चीज से पहले आते हैं.’
फवाद, माहिरा और मावरा हुए पुरानी फिल्मों से भी OUT
पाकिस्तानी सेलेब्स के बैन के साथ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने फवाद, माहिरा और मावरा होकेन को क्रमशः ‘कपूर एंड संस’, ‘रईस’ और ‘सनम तेरी कसम’ के पोस्टर से म्यूजिक प्लेटफार्मों पर हटा दिया है.
Shikha Pandey
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
homeentertainment
पाकिस्तानी सेलेब्स की चुप्पी पर भड़कीं सेलिना जेटली, फवाद-माहिरा को घेरा