इतिहास रचने को तैयार! बेटियों के सपनों को पंख…सीकर में खुला देश का पहला AI-Drone-Robotics ट्रेनिंग सेंटर

बेटियों के सपनों को पंख…सीकर में खुला देश का पहला AI-Drone-Robotics सेंटर
Sikar AI Drone Robotics Institute: राजस्थान के सीकर शहर में देश का पहला कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र खुलेगा. यहां पर केवल लड़कियों को ही तकनीकी शिक्षा दी जाएगी. इसको लेकर केंद्र सरकार के कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्री जयंत चौधरी ने अनुमति दे दी है. इस केंद्र पर लड़कियों को प्रशिक्षण मिलने के बाद वे रोजगार पा सकेंगी. आपको बता दें कि पूरे भारत में सरकार की तरफ से 10 बड़े कौशल विकास प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे. इनमें से पहला केंद्र सीकर में खोला जाएगा. यहां हर साल करीब 2500 छात्राओं को तीन वर्षीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह पहला केंद्र शिवसिंहपुरा स्थित ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान में शुरू किया जाएगा.
homevideos
बेटियों के सपनों को पंख…सीकर में खुला देश का पहला AI-Drone-Robotics सेंटर



