देशी-विदेशी पक्षियों से चहकेगा कोटा, बन रहा देश का सबसे बड़ा पक्षीशाला, दीपावली तक पर्यटकों की एंट्री!

कोटा:- कोटा के सिटी पार्क में बनाई गई देश की सबसे बड़ी पक्षीशाला (आइवेरी) जल्द ही देशी-विदेशी पक्षियों से आबाद होगा. सिटी पार्क के उद्घाटन हुए 1 साल से ऊपर हो चुके हैं, लेकिन अब तक आइवेरी में पक्षी नहीं आए हैं. वन विभाग से मंजूरी मिलने के बाद कोटा केडीए और पार्क का संचालन कर रही फर्म ने पक्षी लाने की प्रक्रिया तेज कर दी है.
केडीए के एससी रविंद्र माथुर ने लोकल 18 को बताया कि पक्षियों को लाने की प्रक्रिया चालू है, काम चल रहा है और जल्द ही पक्षियों को यहां लाया जाएगा. यहां एग्जॉटिक वर्ग में विभिन्न प्रकार के पक्षियों की प्रजातियों को रखा जाएगा. मकाउ, पैरेट, कॉकटेल, बुग्गीज, लव बर्ड, जेब्रा फिंचेज, पाइनएप्पल कोंगरूज, डव, हांचिन्थ पेरेंट, हेंस मकाऊ, पेरेटलेट, केनेरी, रेनबो लोरिकीट, गोल्डन तीतर, पाम कॉकटू, कोन्यूर बर्ड्स और भी कई प्रकार के पक्षी शामिल रहेंगे. यह वह पक्षी हैं, जो किसी सामान्य बाग-बगीचों में दिखाई नहीं देते.
डोम की खासियतकेडीए के एससी रविंद्र माथुर ने Local 18 को बताया कि डोम के अंदर पर्यटक पक्षियों के नजदीक जा सकेंगे. इस डोम का वजन 200 मेट्रिक टन है. इसे 30 डिग्री झुकाव के साथ अंडाकार बनाया गया है, जिसकी लंबाई 46.20 मी., चौड़ाई 28 मीटर और ऊंचाई 30.5 मीटर है. पूरी आइवेरी में बारीक जाली लगी हुई है. यहां आए हुए पर्यटक आइवेरी के पास जाकर पक्षियों को नजदीक से देख सकेंगे. इसके निचले हिस्से में सीढ़ियां बनाई गई हैं. इस पक्षीशाला में डीएमएक्स लाइट भी लगाई गई है, जो खास तरह का इफेक्ट देती है. यह न केवल तरह-तरह की रोशनी देगी, बल्कि रोशनी में ही अलग-अलग तरह की आकृतियां बनाकर लुभाएगी.
ये भी पढ़ें:- पिता की चाहत थी डॉक्टर या इंजीनियर, बेटी की जिद ने बना दिया वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन, अब भारतीय सेना में शामिल
आइवेरी के अंदर रखी जाएगी ठंडककेडीए के एससी रविंद्र माथुर ने बताया कि विदेशी पक्षियों को अनुकूल वातावरण देने के लिए आइवेरी को ठंडा रखना पड़ेगा, जिसके लिए फोकर लगाया गया है. कोटा में बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए इसे भी बढ़ाया गया है. आइवेरी के नीचे हिस्से में पक्षी अस्पताल और क्वॉरेंटाइन सेंटर है. बाहर से लाए हुए पक्षियों को पहले कई दिनों तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. कुछ दिनों बाद यहां के वातावरण में अनुकूल होने के बाद आइवेरी में उन पक्षियों को छोड़ा जाएगा.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 16:29 IST