सिडनी कैसीनो में कपल ने हाई-टेक तरीके से 7 करोड़ रुपये चुराए

Last Updated:December 02, 2025, 15:27 IST
Sydney News: ऑस्ट्रेलिया के कैसीनो से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. सिडनी के क्राउन कैसीनो में कपल ने मिकी माउस टी-शर्ट में छिपे कैमरे और ईयरपीस से 7 करोड़ की चीटिंग की. सुरक्षा टीम ने पकड़कर दोनों को गिरफ्तार किया.
ख़बरें फटाफट
सिडनी कैसीनो में कपल ने 7 करोड़ रुपये उड़ाए
Sydney News: ऑस्ट्रेलिया के कैसीनो में चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सिडनी के लग्जरी क्राउन कैसीनो में मिकी माउस टी-शर्ट के अंदर छुपा एक छोटा सा कैमरा और कान में घुसे बारीक ईयरपीस ने 7 करोड़ रुपये की चोरी करवा डाली. यहां एक चालाक कपल इतना शातिर निकला कि कुछ ही हफ्तों में कैसीनो को लाखों डॉलर का चूना लगा दिया.
36 साल की दिलनोजा इसराइलोवा और उनके 44 साल के पति अलीशेरिखोजा इसराइलोव अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे. यहा पहुंचते ही उन्होंने क्राउन कैसीनो की मेंबरशिप ली और फिर शुरू हुआ उनका हाई-टेक खेल. कपल ने मिकी माउस वाली टी-शर्ट में ऐसा बटन लगाया था, जो कैमरा से लाइव फुटेज सीधे मोबाइल पर भेजता था.
कुछ ही हफ्तों में 7 करोड़ रुपए की कमाई
इसके साथ ही, छुपे हुए ईयरपीस से दोनों एक-दूसरे को कार्ड्स की सटीक जानकारी देते और सही दांव लगाते थे. इसका नतीजा यह हुआ कि कुछ ही हफ्तों में उन्होंने 1.2 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (7 करोड़ रुपए) की मोटी कमाई की. गुरुवार को कैसीनो स्टाफ ने महिला की शर्ट टी-शर्ट पर लगे एक छोटे, छुपे कैमरे को देख लिया. इसके बाद अधिकारियों को सूचना दी गई और वे कैसीनो पहुंचे, जहां उन्होंने महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया.
कैमरा और ईयरपीस के अलावा, अधिकारियों को तलाशी के दौरान चुंबकीय डिटेक्टर और फोन के लिए मिरर अटैचमेंट भी मिला. सिडनी में उनके ठिकाने पर पुलिस ने छापेमारी में कीमती गहने, जुआ के उपकरण और करीब 2 लाख रुपये नकद बरामद किए. दोनों पर धोखाधड़ी से वित्तीय लाभ प्राप्त करने का आरोप लगाया गया है और वे हिरासत में हैं.
गेमिंग ऑपरेशन्स में ईमानदारी जरूरी
महिला फरवरी में कोर्ट आएंगी, जबकि उनके पति को 11 दिसंबर को डाउनिंग सेंटर लोकल कोर्ट में पेश होना है. कैसीनो पुलिस के कमांडर ने कहा कि यह दिखाता है कि हमारी नजर और कैसीनो सिक्योरिटी की सांठगांठ कितनी मजबूत है. यह मजबूत सहयोग गेमिंग ऑपरेशन्स की ईमानदारी बनाए रखने के लिए जरूरी है.
First Published :
December 02, 2025, 15:27 IST
हंसी-हंसी कैसीनो खेलने पहुंचा कपल, हफ्ते भर में पीट डाले ₹70000000



