Courier Scam : Know how scammers dupe you of your money | स्कैमर्स ने ठगने का नया तरीका ढूंढा, एक झटके में आपको बना देगा कंगाल

जयपुरPublished: Nov 26, 2023 10:35:47 pm
‘होम डिलीवरी’ विकल्प ने शहर में रहना आसान बना दिया है। भले ही इस विकल्प से आज की भागती दौड़ती जिंदगी में लोगों को काफी सहुलियत मिली है, लेकिन इसके जरिए स्कैम भी बहुत बढ़े हैं। पूर्व में हम क्यूआर कोड, फोन कॉल आदि स्कैम्स के बारे में पढ़ते थे, लेकिन आजकल एक नया स्कैम सामने आया है और वह है कूरियर स्कैम।
Latest Courier Scam
Latest Courier Scam : ‘होम डिलीवरी’ विकल्प ने शहर में रहना आसान बना दिया है। भले ही इस विकल्प से आज की भागती दौड़ती जिंदगी में लोगों को काफी सहुलियत मिली है, लेकिन इसके जरिए स्कैम भी बहुत बढ़े हैं। पूर्व में हम क्यूआर कोड, फोन कॉल आदि स्कैम्स के बारे में पढ़ते थे, लेकिन आजकल एक नया स्कैम सामने आया है और वह है कूरियर स्कैम। हाल ही में स्कैमर्स ने बेंगलूरु के रहने वाले 66 वर्षीय देबाशीष दास से 1.52 करोड़ रुपए ठग लिए।