Rajasthan
court for Women announce their verdict over rape with two Sister | सगी बहनों से बलात्कार शर्मनाक कृत्य, नहीं कर सकते रहम
जयपुरPublished: Feb 04, 2023 01:50:14 pm
शादी का झांसा देकर युवती और उसकी बहन से बलात्कार करने के दोषी को महिला उत्पीड़न मामलों की विशेष अदालत, महानगर द्वितीय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोषी ने पीड़िता की फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसकी बहन से बलात्कार किया था।
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/जयपुर। शादी का झांसा देकर युवती और उसकी बहन से बलात्कार करने के दोषी को महिला उत्पीड़न मामलों की विशेष अदालत, महानगर द्वितीय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोषी ने पीड़िता की फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसकी बहन से बलात्कार किया था।