Court issues notice to ED on Satyendar Jain’s massage video, AAP shows medical report after BJP’s complaint | सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो पर कोर्ट ने ED को जारी किया नोटिस, BJP की शिकायत के बाद AAP ने दिखाई मेडिकल रिपोर्ट

तिहाड़ जेल में बंद AAP नेता सत्येंद्र जैन को मिल रही VIP सुविधाएं, BJP ने मसाज का वीडियो जारी कर उठाए सवाल
सत्येंद्र जैन ने वीडियो लीक होने पर कोर्ट का खटखटाया दरवाजा
जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन की कानूनी टीम ने ED के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की मांग करते हुए विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि ED ने अदालत में उनके हलफनामे के बावजूद CCTV के वीडियो को लीक किया है। इसको लेकर विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने ED को नोटिस जारी किया है, जिसकी सुनवाई 21 नवंबर को होगी।
Jailed Delhi minister Satyendar Jain’s legal team moves special court with application seeking contempt action against ED alleging that ED leaked CCTV video despite their undertaking given in court. Special Judge Vikas Dhull issued notice to the ED, matter to be heard on Nov 21 https://t.co/16uslxzqa4
— ANI (@ANI) November 19, 2022
सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वायरल वीडियो पर तिहाड़ जेल पूर्व PRO ने उठाए सवाल
तिहाड़ जेल के पूर्व PRO सुनील गुप्ता ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि “वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि साथी कैदी मसाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मसाज फिजियोथेरेपी से अलग है,अस्पताल में फिजियोथेरेपी वार्ड में फिजियोथेरेपी दी जाती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जेल के नियमों के तहत सेल के अंदर उसकी मालिश की अनुमति नहीं है। जहां तक फिजियोथेरेपी का सवाल है, हर जेल में एक फिजियोथेरेपी केंद्र होता है जहां फिजियोथेरेपिस्ट या प्रशिक्षित विशेषज्ञ ही मालिश करता है।
सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो पर बोले मनीष सिसोदिया- नीचता पर उतरी BJP, डॉक्टर के निर्देश पर मिल रहा था इलाज
The massage that he was being given inside the cell is not permissible under jail rules. As far as physiotherapy is concerned, in every jail, there’s a physiotherapy centre where massage can be given by a physiotherapist or a trained expert: Sunil Gupta, former PRO, Tihar Jail pic.twitter.com/7r3DneOuFG
— ANI (@ANI) November 19, 2022