Covid-19: धौलपुर जिले को मिली 5000 कोविशील्ड वैक्सीन की डोज़, यहां आकर ले सकते हैं टीका
दयाशंकर शर्मा
धौलपुर. कोविड वैक्सीन कोविशील्ड की दूसरी और प्री-कॉशन डोज लगवाने से वंचित रहे आमजन के लिए राहत भरी खबर है. राजस्थान के धौलपुर जिले को कोविशील्ड की पांच हजार डोज मिली है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंती लाल मीणा ने बताया कि जिन लाभार्थियों के कोविड वैक्सीन कोविशील्ड की दूसरी डोज अथवा प्रिकॉशन डोज लगना शेष है वो आज यानी गुरुवार 19 जनवरी से अपना वैक्सीनेशन करवा सकते हैं.
डीआर सीएचओ व टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि धौलपुर जिले में कोविड टीकाकरण कार्य लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि जिले में लगातार टीकाकरण कार्य जारी है. जिला मुख्यालय पर राजाबेटी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, उप जिला अस्पताल बाड़ी, उप जिला अस्पताल राजाखेड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंपऊ, मनियां, सरमथुरा, बसेड़ी, बसई नवाब, कंचनपुर तथा मरैना सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर टीकाकरण कार्य किया जायेगा.
आपके शहर से (धौलपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus vaccine, Covid 19 vaccination, Covishield vaccine, Dholpur news, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : January 19, 2023, 16:55 IST