COVID-19 can also take away your voice, research reveals | कोरोना गले की आवाज भी छीन सकता है, रिसर्च में हुआ खुलासा
जयपुरPublished: Dec 24, 2023 02:18:46 pm
पेडियाट्रिक जर्नल में प्रकाशित एक अनुसंधान ने खुलासा किया है कि कोरोना वायरस के प्रभाव से सिर्फ टेस्ट और गंध ही नहीं, बल्कि गले की आवाज भी प्रभावित हो सकती है। इसे “वोकल कॉर्ड पैरालिसिस” कहा जाता है, जो एक नई तथा अद्वितीय पहलु है जो कोरोना संक्रमण के साथ जुड़ी हुई है।
COVID-19 can also take away your voice, research reveals
पेडियाट्रिक जर्नल में प्रकाशित एक अनुसंधान ने खुलासा किया है कि कोरोना वायरस के प्रभाव से सिर्फ टेस्ट और गंध ही नहीं, बल्कि गले की आवाज भी प्रभावित हो सकती है। इसे “वोकल कॉर्ड पैरालिसिस” कहा जाता है, जो एक नई तथा अद्वितीय पहलु है जो कोरोना संक्रमण के साथ जुड़ी हुई है। यह रिसर्च ने बताया है कि कोरोना गले में भी संक्रमण फैला सकता है, जिससे हम इस वायरस के प्रभाव को समझने की दिशा में एक कदम और बढ़ा सकते हैं। इससे स्वास्थ्य विशेषज्ञों को नए दृष्टिकोण से इस महामारी का सामना करने के लिए तैयारी करने की आवश्यकता है।