Weather Forecast#rajasthan weather#winter in rajasthan | Weather News- रात को सर्दी लेकिन दिन में सताने लगी गर्मी

उत्तर भारत से चल रही सर्द हवा के कारण राजस्थान में सर्दी के तेवर अभी भी तेज बने हुए हैं। हनुमानगढ़ के संगरिया में रात का तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
जयपुर
Published: February 16, 2022 10:30:05 pm
संगरिया प्रदेश में सबसे ठंडा 2.1 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान
फतेहपुर सबसे गर्म, 35.6 डिग्री सेल्सियस
जयपुर।
उत्तर भारत से चल रही सर्द हवा के कारण राजस्थान में सर्दी के तेवर अभी भी तेज बने हुए हैं। हनुमानगढ़ के संगरिया में रात का तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हनुमानगढ़ के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में भी बीती रात न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को राज्य के 17 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ। बाड़मेर, कोटा, सीकर, जोधपुर, डूंगरपुर सहित कई शहरों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जयपुर समेत प्रदेश के तमाम शहरों में आज भी मौसम पूरी तरह साफ रहा। सुबह से अच्छी धूप निकल रही है। अगले कुछ दिन मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। पारा में इसी तरह उतार.चढ़ाव बना रहेगा।
8 शहरों में 30 डिग्री से ज्यादा दर्ज हुआ तापमान
जहां रात में सर्दी के तेवर तेज बने हुए हैं वहीं दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है जिससे आमजन को गर्मी सताने लगी है। रााज्य में मंगलवार को 8 शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री या उससे ऊपर दर्ज हुआ। सबसे अधिक तापमान 35.6 सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में रिकॉर्ड किया गया। बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालोर, सिरोही, बीकानेर, फलौदी और पाली में भी मंगलवार दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 28.4………12.8
बाड़मेर 33.0………15.1
बीकानेर 30.5………12.3
चूरू 28.6……………9.9
जयपुर 27.6………..12.6
जैसलमेर 30.3……….13.5
कोटा 27.5……………..10.9
श्रीगंगानगर 25.6…………….9.9
डबोक 26.8…………….9.8
भीलवाड़ा 28.0………… 8.1
वनस्थली 27.6…………… 9.4
अलवर 26.6………….8.8
पिलानी 28.4…………..9.5
सीकर 27.0…………..9.5
चित्तौडगढ़़ 28.5…………8.5
फलौदी 30.8……………..14.4
सवाई माधोपुर 28.6……………….8.6
धौलपुर 27.9………..9.0
करौली 29.4…………..10.8
टोंक 29.2………………….12.2
बूंदी 26.0……………….9.2
अंता 28.2………………8.2
डूंगरपुर 29.3……………12.8
संगरिया 24.3…………2.1
जालौर 32.0……………10.0
सिरोही 30.5………………14.9
फतेहपुर 35.6…………11.7

Weather News- रात को सर्दी लेकिन दिन में सताने लगी गर्मी
अगली खबर