बारात लेकर होटल पहुंचा दूल्हा, ना दुल्हन मिली ना घरवाले | marriage fraud in rajasthan, marriage fraud in india

एक महिला ने इस्तगासा के जरिए कुछ लोगों के खिलाफ शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।
जयपुर
Published: December 15, 2021 10:57:42 am
बस्सी. कानोता थाने में एक महिला ने इस्तगासा के जरिए कुछ लोगों के खिलाफ शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि नटाटा तहसील जमवारामगढ़ निवासी गुड्डी देवी ने दर्ज मामले में बताया कि 15 मई 2021 को उसके भाई कजोड़ को उसी के ही गांव का गंगाराम मिला और उसने उसके भाई से कहा की कानोता स्थित कृष्णा होटल में सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह कराया जाता है। उसकी बातों पर विश्वास कर कजोड़ ने गुड्डी को गंगाराम से मिलवाया। 6 जून को गुड्डी का भाई कजोड़ उसका भतीजा प्रकाश पड़ोसी शानू सभी विवाह सम्मेलन के प्रधान कार्यालय होटल कानोता पहुंचे। वहां पर उन्हें गायत्री देवी जांगिड़, श्रवण सिंह उर्फ बन्ना, राहुल जांगिड़ निवासी सरदार मार्केट मिले।

प्रतीकात्मक तस्वीर
ऐसे की ठगी
उन्होंने गुड्डी को बताया की सम्मेलन में विवाह के लिए 1100 रुपए की रसीद कटानी होती है। उसके बाद 2 लाख रुपए और देने होंगे। गुड्डी ने उनकी बातों पर विश्वास कर लड़कियों के बारे में मालूम किया तो उन्होंने होटल में मौजूद कुछ लड़कियां दिखाई और उनमें से एक लड़की पसंद करने को कहा। पसंद करने के बाद उसी दिन 11000 रुपए जमा करा दिए और कहा की 2 लाख रुपए भी जल्दी जमा करा देना। इस पर उन्होंने कुछ दिनों में ही फोन पे व नकद राशि के जरिए 2 लाख रुपए और जमा करा दिए। इसके बाद 20 जुलाई को शादी तय कर दी गई और उन्हें कहा कि 50 बाराती लेकर हनुमान मंदिर बगीची लूनीयावास में आ जाना। वहां शादी करवा दी जाएगी। जब गुड्डी और उसके परिजन बारात लेकर वहां पहुंचे तो बगीची में कोई नहीं मिला और ना ही कोई शादी की तैयारी थी। इस पर गुड्डी ने गायत्री से फोन पर बात की तो गायत्री देवी ने बारात लेकर कानोता स्थित कार्यालय पर बुला लिया। जब वे बारात लेकर कानोता पहुंचे तो वहां भी कोई नहीं मिला। जब गायत्री देवी को फिर फोन किया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया और ना ही फोन उठाया। जब उन्हें मालूम हुआ कि गायत्री देवी ग्राम दूधली स्थित फॉर्महाउस पर रहती है। इस पर जब लोग दूधली पहुंचे तो गायत्री देवी उनको देख कर वहां से भाग छूटी।
पुलिस ने शुरू की जांच
उन्होंने इस मामले में श्रवण सिंह व राहुल जांगिड़ से बात की तो उन्होंने कहा कि आप कानोता स्थित कार्यालय पर आ जाना। वहां बात कर लेंगे और शादी भी दूसरी लड़की से करवा देंगे। गुड्डी के मना करने पर उन्होंने कहा की आप अपने 2 लाख 11 हजार रुपए कार्यालय पर आकर ले जाना। 26 जुलाई को जब वे कार्यालय पहुंचे तो गायत्री देवी ने कहा कि में 50 हजार रुपए नकद व 50-50 हजार के तीन चेक और एक माह में 2 लाख रुपए लौटा दूंगी। गायत्री ने यह सब एक लेटर पैड पर लिख कर गुड्डी को दे दी। जब उक्त चेक को बैंक में लगाया तो खाते में प्रर्याप्त राशि नहीं होने के कारण वापस लौटकर आ गए। चेक के अनादरित होने के बाद जब गायत्री देवी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। रिपोर्ट में बताया कि उक्त तीनों आरोपियों ने शादी कराने के नाम पर रुपए हड़प लिए और उन्होंने ना तो शादी करवाई और ना ही पैसे लौटाए। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अगली खबर