World
Covid-19 scare in Singapore, strict rules at South East Asia airports | सिंगापुर में लौटा कोरोना का डर, दक्षिण पूर्व एशिया में एयरपोर्ट पर लागू किए गए सख्त नियम

नई दिल्लीPublished: Dec 14, 2023 04:06:30 pm
Covid-19 Scare In Singapore: सिंगापुर में एक बार फिर से कोरोना का डर लौट गया है। सरकार को देश में कोरोना की लहर आने का डर है।
People wearing mask at airport in Singapore
दुनिया के कुछ हिस्सों में कोरोना एक बार फिर लौटता दिख रहा है। दक्षिण पूर्व एशिया के कुछ देशों में कोरोना की वापसी हो गई है। ऐसे में इन देशों की सरकारें भी चिंतित हैं। दक्षिण पूर्व एशिया के ही एक देश सिंगापुर में कोरोना का डर एक बार फिर लौटता दिख रहा है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही देश में कोरोना की नई लहर आने की आशंका जताई थी। ऐसे में देश की सरकार इसे रोकने के लिए सतर्क हो गई है।