Rajasthan
सीकर की देवरानी-जेठानी का कमाल, खड़ा किया खुद का बड़ा ब्रांड – हिंदी

Success Story: सीकर की देवरानी-जेठानी का कमाल, खड़ा किया खुद का बड़ा ब्रांड
Devrani Jethani Business Success Story Sikar: सीकर की जेठानी सुशीला और देवरानी रिशिता ने आपसी एकता के दम पर ‘देवरानी जेठानी डिजाइनर शॉप’ के नाम से अपना खुद का ब्रांड स्थापित किया है. पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा के साथ-साथ उन्होंने महंगी ड्रेसेस रेंट पर देने की अनूठी पहल शुरू की है. जिसे ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. परिवार और विशेष रूप से सास-ससुर के सहयोग से वे आज एक सफल उद्यमी बन चुकी हैं. उनकी यह कहानी उन महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो घरेलू जिम्मेदारियों के कारण अपने सपनों को छोड़ देती हैं. यह बिजनेस शेखावाटी में अपनी खास पहचान बना चुका है.
homevideos
Success Story: सीकर की देवरानी-जेठानी का कमाल, खड़ा किया खुद का बड़ा ब्रांड




