COVID 19: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लगवाया कोरोना का टीका, पत्नी ने अस्पताल को दिए 250 रुपए | COVID 19 : Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan administered Corona vaccine, many leaders also got vaccinated!

Last Updated:March 02, 2021, 13:06 IST
COVID-19 in India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने भी कोरोना का टीका लगवा कर देशवासियों को प्रेरित किया कि जो भी इस चरण में टीका के लिए पात्रता रखते हैं वह सभी टीका अभियान में शामिल हों. डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना का टीका दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट(Delhi Heart & Lung Indtitute) में लगवाया. उनके साथ उनकी पत्नी नूतन गोयल (63) भी साथ रहीं. इसके लिए नूतन गोयल ने ₹250 भी वैक्सीन के रूप में अदा किए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण करने का प्रस्ताव दिया है. फाइल फोटो
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर चल रही लड़ाई पर देश में टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो गया है. तीसरे चरण की शुरुआत कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एम्स (AIIMS) में टीका लगवा कर की.
First Published :
March 02, 2021, 12:47 IST
homedelhi-ncr
डॉ हर्षवर्धन ने लगवाया कोरोना का टीका, कई नेताओं ने भी लगवाई वैक्सीन!



