Covid 19 Yog Guru Baba Ramdev Yog Practice Rss Patanjali Yog – योग अपनाओ-कोरोना भगाओ कार्यक्रम 25 से 31 मई तक

कोरोना महामारी के संकट में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए योग अपनाओ-कोरोना भगाओ कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। 25 से 31 मई तक ऑनलाइन चलने वाले योग और परामर्श के इस कार्यक्रम में योग शिक्षक योग का प्रशिक्षण देंगे। आयुर्वेद एवं विभिन्न वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के योग्य चिकित्सक भी परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे।
जयपुर।
कोरोना महामारी के संकट में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए योग अपनाओ-कोरोना भगाओ कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। 25 से 31 मई तक ऑनलाइन चलने वाले योग और परामर्श के इस कार्यक्रम में योग शिक्षक योग का प्रशिक्षण देंगे। आयुर्वेद एवं विभिन्न वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के योग्य चिकित्सक भी परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे।
प्रतिदिन सुबह और शाम को इसका प्रसारण वीएसके जयपुर के यूट्यूब चैनल और विश्व संवाद केन्द्र, जयपुर के फेसबुक पेज पर होगा। इसमें व्यक्तिगत सलाह भी ली जा सकेगी। कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न समस्याओं के समाधान के लिए जयपुर व आस-पास के 10 जिलों में योग संस्थान प्रमुख ऑनलाइन योग की क्लास के माध्यम से आमजन को निरोगी रहने के गुर सिखाएंगे। यह निर्णय जयपुर व आस-पास के 10 जिलों के योग संस्थान प्रमुखों व योग शिक्षकों की शनिवार को हुई बैठक में किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जयपुर प्रांत के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र ने बताया कि एक सप्ताह का यह व्यापक अभियान सामूहिक प्रयासों से चलाने का निर्णय किया गया। इसके तहत प्रतिदिन सुबह 6.30 और शाम 4 बजे ऑनलाइन योग कक्षा के माध्यम से घर-घर में योगाभ्यास करवाया जाएगा। अभियान में पतंजलि योग समिति, गायत्री परिवार, ब्रह्माकुमारी संस्थान, गुरुकुल योग संस्थान, क्रीड़ा भारती, प्रेक्षा वाहिनी, योग स्थली, राजस्थान विश्वविद्यालय का योग विभाग, संस्कृत विश्वविद्यालय, शास्त्री नगर योग भवन, योग संस्थान, योग संस्थान बापूनगर, योग संस्थान खेतड़ी, आश्रम, विवेकानंद केंद्र, विवेकानंद योग शिक्षक संघ, आरोग्य भारती, दुर्गापुरा गौशाला, योग साधना समेत कई संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।