If you are also traveling by these trains in february then take a look here. – News18 हिंदी

रिपोर्ट – कृष्णा कुमार गौड़
जोधपुर. फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेल खंड के नावां सिटी से कुचामन सिटी रेलवे स्टेशनों के बीच रेल लाइन दोहरीकरण कार्य हो रहा है. इस कारण फरवरी में जोधपुर से चलने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने इस अवधि में हालांकि ट्रेनें रद्द नहीं करने का निर्णय लिया है, लेकिन कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किए गए हैं. वहीं कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने का फैसला किया गया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना के अंतिम चरण में नावां सिटी-कुचामन सिटी रेलवे स्टेशनों के मध्य 24 किलोमीटर रेल मार्ग पर प्री व नॉन इंटरलाकिंग कार्य 8 से 21 फरवरी तक चलेगा. इस कारण जोधपुर मंडल की कुछ ट्रेनों का संचालन इस अवधि में प्रभावित होगा. उन्होंने बताया कि इस कार्य के पश्चात राइकाबाग से फुलेरा रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा. इसके बाद ट्रेनें समय पर संचालित होगी व क्रॉसिंग में अटकेगी नहीं. इससे उनके संचालन समय में भी कमी आने से जोधपुर व जयपुर स्टेशनों के बीच की दूरी कम होगी.
ये ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द
गाड़ी संख्या 14813/14814, जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 4 से 20 फरवरी तक जोधपुर से कोटा के बीच 17 ट्रिप आंशिक रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी
- गाड़ी संख्या14854/53, 14864/63, 14866/65, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर से 6 से 22 फरवरी और वाराणसी सिटी से से 22 फरवरी तक 16 ट्रिप आवागमन में लूनी-मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा के रास्ते संचालित होगी.
- ट्रेन नंबर 22673/22674, भगत की कोठी-मनारगुड़ी-भगत की कोठी एक्सप्रेस साप्ताहिक भगत की कोठी से 15 व 22 फरवरी और मनारगुड़ी से 12 व 19 फरवरी को दो ट्रिप आवागमन में डेगाना- रतनगढ़-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर के रास्ते संचालित होंगी.
- ट्रेन नंबर 14661/14662, बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस बाड़मेर से 15 से 22 फरवरी तक व जम्मूतवी से 13 से 20 फरवरी तक 8 ट्रिप आवागमन में डेगाना-रतनगढ़-चूरू-लोहारू-रेवाड़ी के रास्ते चलेंगी.
- ट्रेन नंबर 14087/14088, दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस दिल्ली से 14 से 21 फरवरी व जैसलमेर से 15 से 22 फरवरी तक 8 ट्रिप आवागमन में रेवाड़ी-लोहारू-चूरू-रतनगढ़-डेगाना के रास्ते चलेंगी.
- ट्रेन नंबर 12463/12464, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला संपर्क क्रांति एक्सप्रेस साप्ताहिक दिल्ली सराय रोहिल्ला से 14 व 21 फरवरी व जोधपुर से 15 व 22 फरवरी को दो ट्रिप आवागमन में देगाना-रतनगढ़-चूरू-लोहारू के रास्ते चलेंगी.
.
Tags: Indian railway, Jodhpur News, Local18
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 12:33 IST