Covid pandemic के दौरान पुरुषों की ज्यादा मौत क्यों हुई , चौंकाने वाला खुलासा | Why did men’s health deteriorate more during Covid pandemic

महामारी के दौरान पुरुषों में मृत्यु दर अधिक क्यों Why is the death rate higher among men during the pandemic?
यह अध्ययन ओपन-एक्सेस जर्नल PLOS ONE में प्रकाशित हुआ है। इसमें बताया गया है कि पुरुषों और महिलाओं में कोविड संक्रमण (COVID-19) के प्रति शारीरिक प्रतिक्रियाएं अलग-अलग होती हैं, और यही कारण हो सकता है कि महामारी के दौरान पुरुषों में मृत्यु दर अधिक थी।
यह भी पढ़ें-217 बार कोरोना वैक्सीन लगवाने वाला शख्स, वैज्ञानिकों के लिए बना पहेली
स्विटजरलैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ बासेल के शोधकर्ताओं ने कहा, “कोविड (COVID-19) संक्रमण के लिए लैंगिक-विशिष्ट जैविक प्रतिक्रियाएं पुरुष कोविड-19 (COVID-19) रोगियों में देखी गई उच्च मृत्यु दर और अस्पताल में भर्ती होने की दर से जुड़ी हो सकती हैं।”

यह भी पढ़ें-Covid मरीजों में खून के थक्के: क्या आपके पेट के बैक्टीरिया हैं जिम्मेदार?
इसके अलावा, टीम ने बीएमआई, आयु, हाई ब्लड प्रेशर (High blood pressure) और शराब और नशीली दवाओं के उपयोग का भी परीक्षण किया, और पाया कि इन चरों का संक्रमण के दौरान शरीर क्रिया विज्ञान के बीच संबंधों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
हालांकि, वे महिला प्रतिभागियों में मासिक धर्म चक्र (Menstrual cycle) के दौरान होने वाले हार्मोनल परिवर्तनों (Hormonal changes) का हिसाब नहीं दे सके। शोधकर्ताओं ने इन लैंगिक भेदों के जैविक आधार को पूरी तरह से समझने के लिए और अधिक शोध करने का आह्वान किया है।
(आईएएनएस)।