Lesbian marriage in churu Haryana Ratangarh girls marry each other willing to stay together cgpg

चूरू. राजस्थान (Rajasthan) के चूरू (Churu) जिले में दो लकड़ियों की दोस्ती, प्यार में बदल गई. एक साल पहले दोनों ने एक दुजे को अपना दिल दिया और फिर शादी (Lesbian Marriage) भी कर ली. दरअसल, हरियाणा की 22 वर्षीय युवती एक साल पहले चूरू जिले के रतनगढ़ में अपनी बहन के ससुराल आई थी. जहां उसकी दोस्ती अपनी बहन की ननद के साथ हुई. दोनों में मुलाकातों का दौर चला और नजदीकियां इतनी बढ़ी कि दोनों एक दुजे को दिल दे बैठीं. रतनगढ़ निवासी 18 वर्षीय युवती 12 नवंबर, 2021 की रात को अपने घर से निकल गई और हरियाणा के आदमपुर मंडी निवासी 22 वर्षीय युवती के साथ फतेहाबाद में जाकर शादी भी कर ली.
रतनगढ़ के पंडितपुर निवासी युवती के पिता ने रतनगढ़ थाने में बेटी के लापता होने की रिपोर्ट 14 नवंबर को दर्ज करवाई थी. पुलिस ने युवती के गायब होने के मामले को गंभीरता से लिया. दोनों को जब बुधवार को बरामद किया तो, पूरे मामले का खुलासा हुआ. अब दोनों साथ रहने की जिद पर अड़ गई हैं.
लोगों ने समझाया, नहीं मानी लड़कियां
रतनगढ़ निवासी 18 वर्षीय युवती ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि वह अपना स्वतंत्र जीवन जीना चाहती है. वहीं हरियाणा निवासी 22 वर्षीय युवती ने कहा कि वह और उसकी प्रेमिका एक-दूसरे को प्यार करती है और साथ में रहना चाहती हैं. हरियाणा निवासी युवती ने बताया कि उसकी बड़ी बहन का ससुराल रतनगढ़ के पंडितपुर क्षेत्र में है तथा वह करीब एक साल पहले यहां आई थी, तब उसकी मुलाकात युवती से हुई और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ी. अब वह और उसकी प्रेमिका अब एक साथ रहना चाहती है और इसी के चलते उन्होंने शादी कर ली. परिवार के साथ ही पुलिस और अधिकारियों ने दोनों को काफी समझाया, लेकिन दोनों नहीं मानीं.
आपके शहर से (चूरू)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Churu news, Rajasthan news