National
covid update 605 new cases detected in india in last 24 hours 4 died due to infection in these states | Covid Alert: देश में 24 घंटे में कोविड के 605 नए मामले, इन राज्यों में संक्रमण से चार मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने अपडेट में बताया कि रविवार को देश में कोरोना के कारण 4 लोगों की मौत हुई।
सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 605 नए मामले सामने आए। इस दौरान महामारी से संक्रमित चार मरीजों की मौतें हुईं। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, चार नई मौतें केरल, कर्नाटक और त्रिपुरा में हुईं। रविवार को, महाराष्ट्र, केरल और जम्मू-कश्मीर से कुल मिलाकर पांच मरीजों की मौत की पुष्टी हुईं थी। इस बीच, सक्रिय मामलों की कुल संख्या रविवार के 4,049 से गिरकर 4,002 हो गई। अब तक, जनवरी 2020 में शुरुआती प्रकोप के बाद से भारत में कोरोनो वायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,18,739 तक पहुंच गई है, जबकि कुल मृत्यु का आंकड़ा 5,33,396 हो गया है।