Covid Virus In Wildlife: Advisory For Closure Of National Parks, Sanct – वन्यजीवों में कोविड वायरस:राष्ट्रीय उद्यान, अभयारण्य अैर संरक्षित वन क्षेत्र बंद करने की एडवाइजरी

केंद्रीय वन पर्यावरण और जलवायु मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
सभी राष्ट्रीय उद्यान, अभयारण्य अैर संरक्षित वन क्षेत्र बंद करने की एडवाइजरी
वन क्षेत्र में मानव दखल बंद करने के निर्देश

जयपुर, 1 मई
कोराना वायरस की जद में अब केवल इंसान ही नहीं बल्कि वन्यजीव भी आ रहे हैं। केंद्रीय वन पर्यावरण और जलवायु मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए देश के सभी राष्ट्रीय उद्यान, अभयारण्य अैर संरक्षित वन क्षेत्र बंद करने की एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय ने राजस्थान सहित सभी प्रदेशों के चीफ वाइल्ड वार्डन को पत्र लिखकर वन क्षेत्र में मानव दखल बंद करने के आदेश दिए हैं। मंत्रालय की ओर से 11 बिंदु पत्र में समाहित किए गए हैं, जिसमें इंसानों से वन्यजीवों में और वन्यजीवों से मानव में कोविड का प्रसार रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है और वन क्षेत्र में मानव दखल बंद करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही वन्यजीवों की ड्यूटी में लगाए गए कार्मिकों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव होना जरूरी होगा।
मंत्रालय ने टास्क फोर्स के गठन के निर्देश भी दिए हैं जिसमें फील्ड मैनेजर, वेटरनरी डॉक्टर, फ्रंटलाइन स्टाफ को शमिल करने के लिए कहा गया है। यह फोर्स राउंड द क्लॉक निगरानी का काम करेगी। मंत्रालय ने आपातकाल चिकित्सा व्यवस्था, सर्विलांस, मैपिंग और मॉनिटरिंग सिस्टम के लिए दूसरे विभागों से समन्वय करने के निर्देश भी दिए हैं।
राजस्थान के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक मोहन लाल ने बताया कि उन्हें भी केंद्र सरकार की एडवाइजरी मिली है। इस संदर्भ में वन विभाग कदम उठा रहा है। गौरतलब है कि राजस्थान कफ्र्यू के साथ ही राष्ट्रीय उद्यान बंद कर दिए गए थे जो वर्तमान में बंद हैं।