Covid19 Cases Rise in India Exercise Caution Before Travel | भारत में कोविड-19 मामलों में वृद्धि: केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु में सबसे ज्यादा.

Last Updated:May 20, 2025, 14:59 IST
भारत में कोविड-19 मामलों में वृद्धि हो रही है, खासकर केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में. नए ओमिक्रॉन सबवेरिएंट LF.7 और NB.1.8 के कारण यह लहर आई है. यात्रा करते समय सावधानी बरतें.
19 मई तक भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 257 है
हाइलाइट्स
भारत में कोविड-19 मामलों में वृद्धि हो रही है.केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा मामले.यात्रा करते समय सावधानी बरतें, भीड़भाड़ से बचें.
Covid-19 cases spike in India: कोविड-19 ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. कोरोना के कई मामले एशियाई देशों और शहरों जैसे हांगकांग, सिंगापुर और थाइलैंड में लगातार आ रहे हैं. भारत में भी इसके मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविड-19 डैशबोर्ड के अनुसार, 19 मई तक भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 257 है. 12 मई से अब तक, केरल में 69 नए मामले सामने आए हैं, महाराष्ट्र में 44, जबकि तमिलनाडु में 34 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना के इस बढ़ते हुए खतरे ने सभी को एक बार फिर डरा दिया है. ऐसे में सबसे अहम सवाल है कि हवा में फैले इस वायरस के चलते क्या ट्रैवल करना सेफ है?
क्या है कोविड-19 की ये नई लहर ?यह नई लहर एक नए ओमिक्रॉन सबवेरिएंट – LF.7 और NB.1.8 के कारण है, जो JN.1 वंश का हिस्सा हैं. यही वैरिएंट 2024 में अमेरिका और यूरोप के कुछ हिस्सों को प्रभावित करने वाली आखिरी बड़ी लहर के लिए जिम्मेदार था. हालांकि इस वेरिएंट को डब्ल्यूएचओ द्वारा चिंता का वेरिएंट नहीं कहा गया है. लेकिन इस स्ट्रेन के पिछले वेरिएंट्स की तुलना में तेजी से फैलने की क्षमता ने सरकारों को अपनी निगरानी और केस-फाइंडिंग प्रणालियों को सख्त करने के लिए प्रेरित किया है. यानी हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो ये वेरिएंट खतरनाक भले ही न हो, लेकिन इसके फैलने की स्पीड पहले से कहीं ज्यादा है.
क्या इस दौरान यात्रा करना सही है?बिग बॉस 18 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर और आईपीएल में हैदराबाद टीम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. भारत और अन्य एशियाई देशों में कोविड-19 के मामलों के चलते आपको अपने ट्रैवल प्लान्स के बारे में एक बार फिर सोचना चाहिए. खासकर भारतीय थाइलैंड और सिंगापुर जैसे देश में जाने से पहले आपको जरूर सोचना चाहिए. डॉक्टरों की मानें तो आपको अपनी इम्यूनिटी पर विशेष ध्यान देना चाहिए. साथ ही अगर आप कहीं ट्रैवल का प्लान कर रहे हैं तो आपको कुछ चीजों को जरूर ध्यान रखना चाहिए, जैसे हाथ धोते रहें, मास्क लगाकर रखें, ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें. खासकर अगर आप इन प्रभावित देशों की यात्रा करना चाहते हैं तो अभी के लिए इसे टाल दें.
Deepika Sharma
दीपिका शर्मा पिछले 5 सालों से Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र…और पढ़ें
दीपिका शर्मा पिछले 5 सालों से Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomelifestyle
फैल रहा है कोरोना, क्या इस समय ट्रैवल करना सही है?



