दूल्हे की अनूठा पहल, 5 लाख लौटाकर 1 रुपए लिया शगुन, दहेज मुक्ति का दिया संदेश

कालूराम जाट/दौसा. समाज में बढ़ रही दहेज प्रथा को बंद करने को लेकर लोगों में जागरूकता लाने का अनुकरणीय प्रयास सामने आया है. दूल्हे ने वधु पक्ष की ओर से दिए जा रहे पांच लाख रुपए सम्मानपूर्वक लौटाते हुए एक रूपया ही स्वीकार किया. इसे लेकर क्षेत्र में सकारात्मक चर्चा बनी हुई है. दौसा जिले के सिकंदरा इलाके के निहालपुरा गांव में लग्न सगाई कार्यक्रम में लड़का पक्ष ने दहेज एक रुपया लेकर दहेज मुक्ति का संदेश दिया है.
निहालपुरा गांव निवासी शैतान सिंह के बेटे दीपक सिंह राजावत की सगाई गंगापुर सिटी के छकड़ा गांव निवासी सुनील सिंह जादौन की पुत्री दीपिका कंवर के साथ तय हुई लड़की पक्ष के लोग लग्न सगाई की रस्म के लिए निहालपुरा गांव पहुंचे. इस दौरान लड़की पक्ष के लोगों ने दुल्हे की गोद भराई रस्म में पांच लाख रुपए नगद दिए. तभी दुल्हे ने दहेज में सिर्फ एक रूपया स्वीकार करते हुए 5 लाख रुपए लौटा दिए और सगाई व शादी में दहेज नहीं लेने की बात कही. जिसकी कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने सराहना की.
आगे बढ़कर करनी चाहिए पहल
दूल्हा दीपक निजी होटल ग्रुप में अकाउंट्स मैनेजर के पद पर नौकरी करते हैं और लड़की गृहणी है. दीपक ने बताया कि हमें समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए आगे बढ़कर पहल करनी चाहिए. वहीं, दूसरी और निहालपुरा समेत आसपास के इलाके के लोग भी अनुकरणीय बता रहे हैं.
.
Tags: Dausa news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 23:14 IST