Rajasthan
Creation of 16 new posts in Jodhpur Development Authority | जोधपुर विकास प्राधिकरण में 16 नवीन पदों का सृजन
जयपुरPublished: Mar 26, 2023 09:33:18 pm
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर विकास प्राधिकरण में आयोजना शाखा के केडर के सुदृढ़ीकरण के लिए 16 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है।
जोधपुर विकास प्राधिकरण में 16 नवीन पदों का सृजन
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर विकास प्राधिकरण में आयोजना शाखा के केडर के सुदृढ़ीकरण के लिए 16 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है। इन नवीन पदों में वरिष्ठ नगर नियोजक के 2, उप नगर नियोजक के 2, सहायक नगर नियोजक के 6 तथा नगर नियोजन सहायक के 6 पद होंगे। यह पद नगर नियोजन विभाग से प्रतिनियुक्ति हेतु सृजित किए जाएंगे तथा इनका वित्तीय भार जोधपुर विकास प्राधिकरण की ओर से वहन किया जाएगा।
इस निर्णय से प्राधिकरण के कार्यों में तेजी आएगी तथा कार्मिकों के लिए पदोन्नति के समुचित अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे।