Creativity Shown On Teachers Day – टीचर्स डे पर दिखाई क्रिएटिविटी

टीचर्स डे पर दिखाई क्रिएटिविटी

जयपुर
नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी क्रिएटिव कार्याें के माध्यम से टीचर्स डे सेलिब्रेट किया। मौका था मालवीय नगर स्थित मालवीय कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित टीचर्स डे सेलिब्रेशन का। इसमें कक्षा आठ से छोटी कक्षा के बच्चों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर टीचर्स डे पर क्रिएटिव पोस्टर एवं प्रोग्राम्स में हिस्सा लिया। वहीं कक्षा नौ से बारह तक के बच्चों ने स्कूल में शिक्षकों को ग्रीटिंग काड्र्स देकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान कक्षा 12 के स्टूडेंट्स ने कक्षाएं भी ली थी तथा अपने पसंदीदा टीचर्स की मिमिक्री भी की। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल श्वेतिका कपूर ने सभी टीचर्स का सम्मान किया एवं बच्चों की क्रिएटिविटी की तारीफ करते हुए उन्हें टीचर्स डे की परंपरा का उल्लेख किया। उन्होंने स्टूडेंट्स को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा।
स्टूडेंट्स ने साकार किया गुरु-शिष्य परंपरा
टीचर्स ने डे मनाया
जयपुर
स्टूडेंट्स ने फैकल्टीज के सम्मान में गीत और नृत्य की प्रस्तुति देकर उन्हें भाव विभोर कर दिया। मौका था मानसरोवर स्थित पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज में कॉमर्स एंड मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की ओर से टीचर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम का। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित हुए इस समारोह में स्टूडेंट्स ने टीचर्स को उपहार और ग्रीटिंग कार्ड देने के साथ ही उनके साथ अपने अनुभव भी शेयर किए। इस अवसर पर उन्होंने अपने पसंदीदा टीचर्स की एक्टिंग भी की। बच्चों ने गुरुर ब्रह्मा, गुरूर विष्णु गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की तथा आगे विभिन्न आयोजनों के जरिए टीचर्स का जमकर मनोरंजन किया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने टीचर्स के लिए गेम्स का भी आयोजन किया। टीचर्स ने भी स्टूडेंट्स से अपने अनुभव शेयर किए तथा उन्हें जीवन में आने वाली समस्याओं एवं चुनौतियों का सामना करने के हुनर दिया। कार्यक्रम में पोद्दार ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आनंद पोद्दार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि टीचर्स और स्टूडेंट्स का रिश्ता एक अनूठा रिश्ता होता है, यह ईश्वर एवं भक्त के समान एक रिश्ता होता है। इसमें जितनी निष्ठा होती है उतने ही बेहतर परिणाम सामने आते हैं।
सहायक प्रो. डॉ.मंजू बाघमार को मिला अवॉर्ड
जयपुर।
शिक्षक दिवस पर एसएस जैन सुबोध पीजी महिला महाविद्यालय में कैमिस्ट्री डिपार्टमेंट की सहायक प्रोफेसर डॉ.मंजू बाघमार को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान थार सर्वोदय संस्थान की ओर से जोधपुर में हुए 10वें प्रिंसिपल एंड टीचर्स अवॉर्ड.2021 सेरेमनी में दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ख्यातिनाम मोटिवेशनल स्पीकर पंडित विजयशंकर मेहता थे, जिन्होंने सभी शिक्षकों को अवॉर्ड प्रदान किए। इस दौरान राज्य भर से 60 शिक्षकों का सम्मान किया गया।