Cremation of more than four thousand unclaimed dead bodies | अब तक चार हजार से ज्यादा लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर चुकी पूजा

जयपुरPublished: Feb 04, 2024 11:30:16 pm
जज्बा: भाई के अंतिम संस्कार में अकेली पड़ी तो ले लिया प्रण
अब तक चार हजार से ज्यादा लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर चुकी पूजा
नई दिल्ली. परिवार की त्रासदी ने 26 वर्षीय पूजा के जीवन की दिशा ही बदल दी। असहाय लोगों की सेवा के लिए लोगों को अक्सर मदद का हाथ बढ़ाते देखा है, लेकिन मौत के बाद लावारिस शवों को सम्मान से अंतिम विदाई देने वाले कम होते हैं। दिल्ली की पूजा शर्मा भी इनमें से एक हैं। पूजा के समर्पण का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2022 से अब तक वह चार हजार से ज्यादा लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर चुकी हैं। खास बात ये है कि वह मृतक की धार्मिक पहचान के अनुसार ही संस्कार पूरा करती हैं। एमए पास पूजा ने इस काम को पूरा करने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी। इतना ही नहीं शवों को श्मशान घाट तक ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था खुद ही करती हैं। कई बार खुद भी किराए से एंबुलेंस करती हैं।
दरअसल, पूजा की मां की बीमारी से मौत के बाद एक झगड़े में उसके भाई की मौत हो गई। पिता कोमा में थे। ऐसे में भाई के अंतिम संस्कार में वह अकेली पड़ गई। हिम्मत जुटाकर खुद ने ही भाई का अंतिम संस्कार किया। तभी विचार आया कि जिनके परिवार में कोई नहीं है, उन्हें सम्माजनक विदाई देनी चाहिए। लावारिस शवों के अंतिम संस्कार के इस काम के अलावा पूजा ने ‘ब्राइट द सोल फाउंडेशन’ नाम के एनजीओ को शुरू किया है। इस एनजीओ के जरिए वो लोगों को प्रेरित और सशक्त बनाना चाहती हैं।