Crescenda Solutions bags the order | क्रेसेंडा सॉल्यूशन्स ने हासिल किया ऑर्डर
जयपुरPublished: Jan 14, 2023 12:09:05 am
सालाना 15 करोड़ से अधिक का लक्ष्य

मुंबई. क्रेसेंडा सॉल्यूशन्स लिमिटेड को कोलकाता मेट्रो में इन-कोच डिजिटल विज्ञापन के लिए 5 साल का प्रतिष्ठित ऑर्डर मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट को और पांच वर्षों के लिए नवीनीकृत किया जा सकता है। कंपनी का लक्ष्य सालाना 15 करोड़ या उससे अधिक यात्रियों के लक्ष्य के साथ दैनिक 7 से 8 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करना है। कंपनी इन-कोच वाई-फाई सेवाएं प्रदान करने के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अंतिम चरण की वात्रा में पहुंच चुकी है। कोलकाता मेट्रो ट्रेन रोजाना 39 ट्रेनों का संचालन करती है, जो 15 घंटों की सेवाएं प्रदान करती है। हर ट्रेन में 9 कोच हैं जबकि प्रत्येक कोच में 2 टेलीविजन सेट लगे हैं। जिसमें डिजिटल विज्ञापनों के लिए कंपनी ने एक्सक्लूसिव राइट्स हासिल किए हैं। इस प्लेटफार्म पर कुल विज्ञापन कंटेंट का 70 फीसदी हिस्सा कमर्शियल विज्ञापन का है, जबकि 30 फीसदी विज्ञापन स्टॉल सरकारी विज्ञापनों के लिए आरक्षित रहेगा।
क्रेसेंडा सॉलन्यूशनन्स ने सितंबर, 2022 में रेल मंत्रालय में साउथ-इस्टर्न रेलवे (एसईआर) को नॉन-फेयर रेवेन्यू (एनएफआर) प्रस्तावों के लिए व्यापक सेवाएं प्रदान करने के लिए आवेदन किया था। जिसमें वाई-फाई, विज्ञापन, पिक-अप और ड्रॉप सेवाएं और उनके ऊपर मुविंग शामिल था। कंपनी के कार्यकारी निदेशक एवं प्रबंधक निदेशक सौम्याद्री शेखर बोस ने कहा कि, “नॉन-फेयर रेवेन्यू प्रस्तावों को संभालने का यह अवसर क्रेसेंडा को बाजार में एक अहम स्थिति में लाएगा। कंपनी का उद्देश्य सालाना 15 करोड़ से अधिक के लक्ष्य के साथ रोजाना आधार पर 7-8 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करना है। उम्मीद है कि इन सेवाओं से कंपनी की वार्षिक आय शुरुआती वर्षों में 75 करोड़ रुपए को पार कर जाएगी। इसके साथ ही टैक्स से पूर्व प्रॉफिट मार्जिन के 15-20 फीसदी पर बने रहने की भी उम्मीद है।”