Sports
Cricket News: bcci ranji cricket trophy | Cricket News: संजीत देसाई और अमनदीप खरे ने की नाबाद 150 रन की साझेदारी, उप्र के खिलाफ पहले दिन छत्तीसगढ़ ने बनाए 4 विकेट पर 238 रन

रायपुरPublished: Feb 17, 2024 12:56:42 am
बीसीसीआई रणजी क्रिकेट ट्रॉफी ग्रुप बी के छठवें मैच में छत्तीसगढ़ ने मेजबान उत्तरप्रदेश के खिलाफ सधी शुरुआत की है।
ग्रुप बी के छठवें मैच में पहले दिन उत्तरप्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट पर 238 रन बनाए रायपुर. बीसीसीआई रणजी क्रिकेट ट्रॉफी ग्रुप बी के छठवें मैच में छत्तीसगढ़ ने मेजबान उत्तरप्रदेश के खिलाफ सधी शुरुआत की है। मैच के पहले दिन संजीत देसाई के नाबाद 113 और अमनदीप खरे के नाबाद 70 रन की पारियों की बदौलत पहली पारी में 4 विकेट पर 238 रन बना लिए। लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेेले जा रहे इस मैच में छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही। एक समय छत्तीसगढ़ के शुरुआती चार विकेट मात्र 88 रन पर गंवा दिए थे। उत्तरप्रदेश के अकीब खान ने दो विकेट झटके।