लेदर बॉल से खेलते हैं क्रिकेट, तो हो जाइए तैयार, इंडियन टीम तक पहुंचने का मौका, BCA करने जा रहा यह काम

Agency: Bihar
Last Updated:February 16, 2025, 21:30 IST
Bihar Cricket Association : क्रिकेट में ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने ऊंचा मंच देने के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से ग्रामीण रूरल लीग- 2025 का आयोजन. यह इसके लिये बिहार के प्रत्येक जिले में 16- 16 टीमें बन…और पढ़ेंX
जानकारी देते ग्रामीण क्रिकेट लीग के अधिकारी
हाइलाइट्स
बिहार में ग्रामीण रूरल लीग-2025 का आयोजन होगा.प्रत्येक जिले में 16 टीमें बनाई जाएंगी.खिलाड़ियों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.
गोपालगंज. यदि आप क्रिकेट खेलते हैं, तो यह आपके लिए काफी जरूरी खबर है. आप क्रिकेट टेनिस बॉल से खेलते हो या लेदर बॉल से, शहर में के स्टेडियम में खेलते या गांव से खेतों में…तो आपको यह बड़ा मौका मिलने वाला है, जिससे आप इंडियन क्रिकेट टीम तक पहुंच पहुंच सकते हैं.
दरअसल, क्रिकेट में ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने ऊंचा मंच देने के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से ग्रामीण रूरल लीग- 2025 का आयोजन. यह इसके लिये बिहार के प्रत्येक जिले में 16- 16 टीमें बनाई जा रही है. गोपालगंज में यह 16 टीम में प्रखंड स्तर पर बनाई जाएगी. सभी टीम एक दूसरे से मैच खेलेगी. लीग मैच लेदर बॉल से होगा और बेहतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को जिला टीम में जगह मिलेगी. इसके बाद युवाओं को राज्य स्तर होते हुए राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का मौका मिलेगा.
लीग मैच को लेकर तैयारी शुरु कर दी गई है. रूरल क्रिकेट लीग के अधिकारी गोपालगंज पहुंचे थे. शहर के च्वाइस किचन में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और आयोजन की जानकारी दी. ग्रामीण रुरल लीग के मेंटर ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि खेलो इंडिया के कॉन्सेप्ट पर काम हो रहा है. इसके लिये बिहार के सभी जिलों को आठ जाेन में बांटा गया है. गोपालगंज में दो कन्वेंनर नियुक्त किये गये हैं, जो प्रखंड स्तर पर टीम बनाने से लेकर मैच के आयोजन की तैयारी करेंगे. इसमें हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
जल्द शुरु हो जयेगा आवेदन, नहीं लगेगा कोई चार्जलीग के आयोजकों ने बताया कि तैयारी अभी से शुरु कर दी गई है. जल्द आवेदन शुरु हो जायेगा. इसके लिए खिलाड़ियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन से पहले से निबंधित खिलाड़ियों को इसमें मौका नहीं मिलेगा. बाहर के खिलाड़ी आवेदन करेंगे. आवेदन के लिये कोई शुल्क नहीं लगेगा. 13 से 23 वर्ष उम्र के युवा इसमें आवेदन कर सकते हैं. एक प्रखंड के टीम में 20 खिलाड़ी होंगे, सभी को ड्रेस मिलेगा. खिलाड़ियों के लिये जिला में पांच सेलेक्टर होंगे.
फाइनल मैच में आयेंगे भोजपुरी एक्टरबीसीए की ओर से बताया गया कि ग्रामीण लीग से लोगों का जुड़ाव हो, इसको लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है. फाइनल मैच में भोजपुरी फिल्मों के अभिनेताओं को भी आमंत्रित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि क्रिकेट के लिये गोपालगंज की धरती काफी उर्वरा है. यहां के और खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन को चार किट दिये गये हैं. बेहतर खेलने वाले खिलाड़ियों को भी किट दिया जायेगा.
Location :
Gopalganj,Bihar
First Published :
February 16, 2025, 21:30 IST
homecricket
लेदर बॉल से खेलते हैं क्रिकेट, तो हो जाइए तैयार, इंडियन टीम तक पहुंचने का मौका