लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी

Last Updated:April 10, 2025, 12:23 IST
Los Angeles Olympics 2028: लॉस एंजिल्स ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी होगी, जिसमें टी-20 फॉर्मेट में मेंस और वुमेंस दोनों इवेंट में छह टीमें गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेंगी.
लॉस एंजिल्स ओलंपिक
नई दिल्ली: 128 साल बाद 2028 लॉस एंजिल्स खेलों से जब क्रिकेट ओलंपिक में वापस आएगा तो गोल्ड मेडल के लिए टॉप छह टीम में टक्कर होगी. आयोजकों ने बुधवार को इसकी पुष्टि की. क्रिकेट को आखिरी बार ओलंपिक में साल 1900 में हुए पेरिस खेलों में जगह मिली थी. तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच एक-एक, दो दिवसीय मैच हुआ था, जिसे अब एक अनौपचारिक टेस्ट के रूप में मान्यता दी गई है. लॉस एंजिल्स 2028 में क्रिकेट टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें पुरुष और महिला दोनों इवेंट में छह टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी.
(अपडेट जारी है)
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 10, 2025, 12:23 IST
homecricket
6 टीम की होगी टक्कर, 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी