Cricket World Cup 2023 India victory over Pakistan Rajasthan Cricket lovers rejoiced Gajendra Singh Shekhawat said created history | CWC INDvPAK : पाकिस्तान पर भारत की जीत से खुशी से झूमे उठे राजस्थान के क्रिकेट प्रेमी, शेखावत बोले – रचा इतिहास

Cricket World Cup 2023 : पाकिस्तान पर भारत की फतह से राजस्थान के क्रिकेट प्रेमी खुशी से झूमे उठे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी।
#WorldCup2023 #INDvPAK में लगातार तीसरी जीत के लिए #TeamIndia को बधाई।
टीवी के आगे ही युवक नाचे
क्रिकेट विश्व कप 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान और भारत के मैच को देखने के लिए राजस्थान के क्रिकेट प्रेमी तो आतुर थे ही, जनता भी इस मैच के लिए बेसब्र थी। भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मैच में हरा दिया। क्रिकेट विश्व कप 2023 क्रिकेट मैच में शनिवार को पाकिस्तान पर भारत की जीत के साथ ही राजस्थान के दर्शक खुशी से झूम उठे। विजयी रन आते ही टीवी के आगे ही युवक नाच उठे और जमकर खुशी मनाई गई। कई जगह आतिशबाजी कर जश्न मनाया।
Rajasthan Elections 2023 : कांग्रेस की पहली लिस्ट पर आई बड़ी खबर, टिकट पर सीएम अशोक गहलोत का दिल्ली में बड़ा बयान
बांदीकुई में बिजली ट्रिपिंग ने मैच में खलल पैदा किया
वहीं बांदीकुई में भारत-पाक मैच को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया। दिनभर लोग टीवी पर टकटकी जमाए नजर आए। भारत की पारी खेलने के दौरान देर शाम बिजली की बार-बार ट्रिपिंग ने दर्शकों के मैच देखने में खलल पैदा किया। बिजली निगम दफ्तर में ट्रिपिंग की शिकायत कर कटौती नहीं करने का अनुरोध करते दिखे। वहीं कुछ लोग बिजली कटौती के दौरान लैपटॉप व मोबाइल पर मैच देखते नजर आए। भारत की जीत पर दर्शकों ने जमकर हूटिंग की।
Navratra : शारदीय नवरात्र कल से, घट स्थापना का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त जानें
विश्व कप में पाकिस्तान के विरुद्ध भारत के अजेय रहने का रिकॉर्ड क़ायम है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सवा लाख से ज़्यादा दर्शकों के बीच पुनः एक इतिहास रचा गया। गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन और बल्लेबाज़ों के धुँआधार लेकिन समझदारी भरे रन चेज़ की वजह से पाकिस्तान के हाथ… pic.twitter.com/2AUqxsMXFJ
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) October 14, 2023