सदमें में क्रिकेट जगत… ओपनिंग में उतरा बैटिंग करने, सीने में उठा तेज दर्द, और बैटर की हो गई दर्दनाक मौत
नई दिल्ली. क्रिकेट मैच के दौरान एक क्रिकेटर की मौत हो गई. पुणे में बुधवार रात खेले गए क्रिकेट मैच के दौरान 35 वर्षीय प्रोफेशनल क्रिकेटर इमरान पटेल की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. लीग मैच में पटेल ने गरवारे स्टेडियम में बतौर ओपनिंग के लिए मैदान में उतरे. कुछ ओवर खेलने के बाद उन्होंने अंपायर से सीने में दर्द की शिकायत की. अंपायर से बातचीत के बाद वह पवेलियन की तरफ जाने लगे. इसके बाद वह गिर गए. पटेल के इस सभी मूमेंट को कैमरे ने कैद कर लिया. आनन फानन में पटेल को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एक अन्य क्रिकेटर नासिर खान ने कहा, ‘ इससे पहले उनको इस तरह की कोई बीमारी नहीं थी. वह पूरी तरह से स्वस्थ थे. वह एक ऑलराउंडर थे और उन्हें इस खेल से बहुत प्यार था. हम अभी भी सदमें में हैं. समझ नहीं आ रहा कि ये सब अचानक कैसे हो गया.’ पटेल की फैमिली में उनकी पत्नी और तीन बेटियां हैं. उनकी सबसे छोटी बेटी महज 4 महीने की है. पटेल का अंतिम संस्कार मौलाना आजाद कॉलेज के नजदीक किया गया. उनकी खुद की अपनी क्रिकेट टीम थी. उनकी रिलय एस्टेट की बिजनेस और खुद की जूस शॉप है.
इमरान पटेल की मौत ठीक उसी तरह से हुई जिस तरह से हबीब शेख ने मैच खेलते हुए दम तोड़ा. 7 सितंबर को पुणे में हबीब की मैच खेलते हुए मोत हुई थी. हबीब को डायबटिक था. हाल के दिनों में क्रिकेट में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 09:29 IST