छोटे से आइडिया ने बना दिया सेलिब्रिटी, लोग अपना समझ बिना पूछे ही घर में देते हैं दस्तक, यूट्यूबर्स से सुनाए किस्से

मुंबई. 21वीं सदी की दुनिया में अभिव्यक्ति की आजादी अपने चरम पर है. कम्यूनिकेशन का ऐसा मेला लगा है कि अब सफलता के लिए किसी दूसरे पर निर्भर होने की जरूरत नहीं हैं. क्रिएटिव और पेशनेट लोगों के लिए यूट्यूब और सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म एक वरदान साबित हुए हैं. राजस्थान के जयपुर के भी 2 यंग लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपने ब्लॉग और क्रिएटिविटी से यूट्यूब की दुनिया में धूम मचाई है.
इन दोनों क्रिएटिव लोगों का नाम है याशी टेंक और सूरजपाल सिंह. ये दोनों ही डिजिटल की दुनिया के बड़े नाम हैं और लाखों लोगों के लिए एंटरटेनमेंट के वीडियो बनाते हैं. News18 की टीम ने याशी और सूरजपाल सिंह से उनके सफर के बारे में बातचीत की है. जिसमें दोनों ने अपने इस सफर के बारे में बताया है. साथ ही याशी ने उस एक किस्से का भी जिक्र किया जब एक अंजान आदमी बिना झिझके उनके घर में घुस गया.
सरकारी नौकरी छोड़कर अपनाई ब्लॉगिंग, आज बने लाखों दिलों के राजा
याशी और सूरजपाल सिंह यूट्यूब पर 3 चैनल चलाते हैं. तीनों पर मिलियन्स में सब्सक्राइबर हैं. इन चैनल्स पर ये दोनों लोग अपनी निजी जिंदगी को शेयर करते हैं. साथ ही फैशन को लेकर भी लोगों को काफी प्रोत्साहित करते हैं. यूट्यूब फैन फेस्ट में भी इन दोनों लोगों ने शिरकत की थी. याशी और सूरज दोनों ही अपनी जिंदगी से जुड़े किस्से और वाकये वीडियो में तब्दील करते हैं. इसके बाद इन वीडियोज को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया जाता है. अब ये दोनों यूट्यूब और ब्लॉगिंग की दुनिया का एक जाना-माना नाम बन गए हैं.
याशी और सूरज ने News18 को दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘हम बस अपनी जिंदगी को लोगों के साथ साझा करते हैं. लोगों को ये वीडियोज खूब पसंद आते हैं. दोनों की लाइफस्टाइल की भी खूब चर्चा रहती है.’ याशी ने इंटरव्यू ने दौरान बताया कि उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़कर इस क्रिएटिव दुनिया में कदम रखा था. अब उन्हें सरकारी नौकरी छोड़ना का कोई भी गम नहीं है. याशी और सूरज दोनों ही सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हैं. दोनों के वीडियो पर मिलियन्स में व्यूज आते हैं. ऑडियंस का एक बड़ा तबका दोनों के ब्लॉग्स बड़े मन से देखते हैं. दोनों ने अपनी क्रिएटिविटी से एक अलग दुनिया बनाई है. ये दुनिया आज लाखों लोगों को पसंद आती है.
बिना इजाजत के ही घर में घुस जाते हैं लोग
याशी ने इंटरव्यू के दौरान एक किस्से का भी जिक्र किया. जिसमें याशी ने बताया कि लोग उनके ब्लॉग्स देखकर उनसे जुड़ाव महसूस करते हैं. एक बार तो एक व्यक्ति बिना पूछे ही धड़ल्ले से उनके घर में घुस आया. हालांकि याशी ने बताया कि लोग ऐसा इसलिए कर देते हैं क्योंकि वे हमें अपने परिवार का हिस्सा समझने लगते हैं. आज लाखों लोग दोनों के ब्लॉग्स को देखते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 21:12 IST