Crime control along with traffic operations, mobile thief caught | यातायात संचालन के साथ अपराध पर भी नियंत्रण, मोबाइल चोर पकड़ा

जयपुरPublished: Aug 09, 2023 11:10:58 pm
जयपुर। यातायात पुलिस यातायात संचालन के साथ अपराध नियंत्रण पर भी काम कर रही है। यातायात पुलिस की मुस्तैदी से अपराधी पकड़े जा रहे है।
यातायात संचालन के साथ अपराध पर भी नियंत्रण, मोबाइल चोर पकड़ा
जयपुर। यातायात पुलिस यातायात संचालन के साथ अपराध नियंत्रण पर भी काम कर रही है। यातायात पुलिस की मुस्तैदी से अपराधी पकड़े जा रहे है। गर्वमेंट हॉस्टल चौराहे पर सहायक उप निरीक्षक रामदेव, हैड कांस्टेबल हाकिम सिंह, कांस्टेबल कैलाश चंद सहित अन्य यातायात संचालन करवा रहे थे। बुधवार को एक युवक यातायात पुलिसकर्मियों के पास आया और एमआईरोड की तरफ भागते हुए एक संदिग्ध युवक की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह मेरा मोबाइल चुराकर भाग रहा है। इस सूचना पर तैनात पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध युवक को पीछा कर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान संदिग्ध के पास से चोरी किया गया मोबाइल बरामद कर लिया। यातायात पुलिस ने आरोपी को विधायकपुरी की चेतक को आवश्यक कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिया। डीसीपी यातायात प्रहलाद कृष्णियां ने उनके इस सराहनीय कार्य के लिए जाप्ते को शाबासी दी और जाप्ते के उत्साहवर्धन के लिए रिवार्डरोल का निर्णय लिया हैं।