Rajasthan
Crime News Sick killer bit off parts of woman face to death | सनकी हत्यारा! महिला के अंगों को दांतों से चबाता रहा, जान लेकर ही रुका, मिली ये सजा
जयपुरPublished: Jun 24, 2023 07:00:43 pm
Crime News: अदालत ने माना कि ये हत्या वीभत्स थी और सनकी हत्यारे को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
घटना होने के एक साल के भीतर इस मामले में सजा हो गई है।
Crime News: इंग्लैंड में वीभत्स तरीके से महिला की हत्या करने के मामले में अदालत ने सनकी हत्यारे को उम्रकैद की सजा सुनाई है। 32 साल के रॉडेन इबिटसन ने अपनी पड़ोसी जेनिफर एंड्रयूज पर क्रूर तरीके से हमला करने। उसने जेनिफर के चेहरे और शरीर के अंगों को दांतों से काट डाला, उसका यौन उत्पीड़न किया, उसे बुरी तरह पीटा और फिर गला घोटकर मार डाला। बीते साल जून में जेनिफर के घर में ही रॉडेन ने इस घटना को अंजाम दिया।