Sports

क्या जो रूट तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड? गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का सवाल, जानिए कितने रन दूर…

Last Updated:July 25, 2025, 23:24 IST

Will Joe Root Break Sachin Tendulkar Record: टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 15,921 रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. क्या जो रूट उनका यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे? क्रिकेटफैंस के बीच सबसे अधिक चर्चा इसी सवाल की हो रही है. क्या जो रूट तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड? जानिए चाहिए कितने रनजो रूट ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में शानदार शतक बनाया. नई दिल्ली. जो रूट ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में 150 रन की शानदार पारी खेली. रूट ने इस पारी के दौरान राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस जैसे कई दिग्गजों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. अब उनके निशाने पर सिर्फ और सिर्फ सचिन तेंदुलकर के दो रिकॉर्ड है. पहला सबसे अधिक टेस्ट रन और दूसरा सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड. हर क्रिकेटफैन यह जानने को बेताब है कि क्या रूट भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ देंगे. अगर तोड़ देंगे तो कब तक.

जो रूट जब भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर उतरे तो उनके खाते में इस मुकाबले के सिर्फ 11 रन दर्ज थे. ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में रूट ने इसके बाद ऐतिहासिक पारी खेली. उन्होंने सबसे अधिक रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़, जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग को एक-एक करके पीछे छोड़ा. उन्होंने इसी दौरान सबसे अधिक टेस्ट शतक के मामले में कुमार संगकारा (38) की बराबरी कर ली है. रूट की यह पारी 150 रन पर आकर थमी. उन्हें रवींद्र जडेजा ने ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंपिंग कराया.

बचपन में मिनी द्रविड़ कहलाते थे जो रूट, एक आंख बंद करके एक हाथ से करते थे बैटिंग, बाएं हाथ से भी कर चुके…

टेस्ट क्रिकेट में अब जो रूट से ज्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. रूट ने अब 157 टेस्ट में 13409 रन बना डाले हैं. सचिन के नाम 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन दर्ज हैं. इन दोनों के बीच अब कोई नहीं है. रूट की इस ऐतिहासिक पारी के बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सोशल मीडिया एक्स पर एक सवाल पोस्ट किया. उसने पूछा, ‘टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 15,921 रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. क्या जो रूट एक दिन यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे?’ जो रूट को सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कम से कम 2513 रन बनाने होंगे.

मैनचेस्टर में खेले जा रहे टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम बेहद मजबूत स्थिति में है. मेजबान टीम ने भारत के 358 रन के जवाब में 7 विकेट पर 544 रन बना लिए हैं. भारत पर इंग्लैंड की बढ़त 186 रन की हो चुकी है. अभी इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स नाबाद हैं. ऐसे में इंग्लैंड करीब 250 रन की लीड लेने की कोशिश करेगा.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homecricket

क्या जो रूट तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड? जानिए चाहिए कितने रन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj