Crime Rate High In Rajasthan During Diwali Season – Festival के समय बढ़ रहे हैं जयपुर में इस तरह के क्राइम… सुरक्षित रहिए

सभी में पुलिस को आरोपियों की तलाश हैं।

जयपुर
दिवाली त्योंहार जैसे.जैसे पास आता जा रहा है बाजारों में भीड़ बढ़ती जा रही है। इस बीच भीड़ का फायदा उठाकर वे बदमााश भी सक्रिय हो गए हैं जो स्नेचिंग और अन्य तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं। शहर में पहले ही मोबाइल और चेन खींचने की वारदातें हो रही थीं लेकिन त्योंहारी सीजन आने पर अब ये और ज्यादा बढ़ने लग गई हैं। गुजरे कुछ घंटों के दौरान शहर के पांच थाना इलाकों से चेन और मोबाइन छीनने के छह केस सामने आए हैं। सभी में पुलिस को आरोपियों की तलाश हैं।
मोबाइल नहीं छोड़ा तो पीटाए धक्का देकर भागे
गांधी नगर थाने में दर्ज एक मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय राजेन्द्र टोंक रोड पर खड़ा था और मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और राजेन्द्र के हाथ से मोबाइल छीनने लगे। राजेन्द्र ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो उसके पेट पर लात मारी और मोबाइल छीनकर भाग छूटे। मुरलीपुरा थाना क्षेत्र से राह चलते राजेश का मोबाइल फोन स्नेचर्स छीन ले गए। वहीं गलता गेट थाना क्षेत्र में एक ही दिन में तीन वारदातें हुई। स्नेचर्स ने कमलेश कुमारए राजू कुरेशी और ज्योति शर्मा का फोन छीन लिया। पुलिस का मानना है कि तीनों वारदातें एक ही गिरोह ने की है। पुलिस सीसी कैमरों और अन्य माध्यमों से स्नेचर्स तक पहुंचने की कोशिश में है।
बाजार जा रही महिला की चेन तोड़ी
उधर झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में एक युवती की चैन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि ब्रजबाल स्कूल के नजदीक रहने वाली स्नेहलता शर्मा किसी काम से घर के नजदीक ही बाजार आई थी। इसी दौरान दो युवक बाइक से दो चक्कर लगाकर पास से निकले। जैसे ही स्नेहलता को कुछ संदिग्ध लगा और वह तेजी से चलने लगी तो तीसरी बार फिर से बाइक सवार वहां से गुजरे और इस बार स्नेहलता की चेन खींचकर फरार हो गए। स्नेहलता ने उनका पीछा भी किया लेकिन बात नहीं बनी।