Sports
cristiano ronaldo angry over lionel messi’s slogan in Saudi Pro League | मेसी के नारे लगाने पर बुरी तरह से भड़के रोनाल्डो, जानें पूरा मामला

नई दिल्लीPublished: Feb 10, 2024 08:51:50 am
Saudi Pro League: सऊदी प्रो लीग में अल हिलाल ने अल नसार को 2-0 से हराया। इस मैच के दौरान अल नसार के लिए खेलने वाले रोनाल्डो उस समय बुरी तरह से भडक़ गए, जब दर्शकों ने मेसी-मेसी के नारे लगाए।
Saudi Pro League: पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी को दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर माना जाता है, लेकिन दोनों के बीच प्रतिद्वंद्घिता भी काफी पुरानी है। इसका नजारा गुरुवार रात यहां सऊदी प्रो लीग मुकाबले में देखने को मिला। दरअसल, अल नसार का मुकाबला तालिका में शीर्ष पर काबिज अल हिलाल से था। इस मैच के दौरान अल नसार के लिए खेलने वाले रोनाल्डो उस समय बुरी तरह से भडक़ गए, जब दर्शकों ने मेसी-मेसी के नारे लगाए। इस मैच में रोनाल्डो की टीम अल नसार को हार का सामना भी करना पड़ा।