Cristiano Ronaldo apologizes after appearing to Smash Everton fan’s ph | हार का सामना करने के बाद गुस्से में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने तोड़ दिया था फैन का फोन, अब मांग रहे हैं माफी…
क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल जगत में एक बड़ा नाम है। पूरी दुनिया मे उनके खेल के ढेर सारे दीवाने हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्हें अपने एक प्रशंसक से माफी मांगनी पड़ी है। क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते हैं।
नई दिल्ली
Updated: April 10, 2022 06:42:09 pm
किसी भी खेल की जान, उस खेल को चाहने वाले यानी कि प्रशंसक होते हैं। लेकिन कभी कभी हमे देखने को मिलता है कि इनके साथ उचित व्यवहार नही किया जाता है। एक ऐसा ही मामला स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनके प्रशंसक से जुड़ा है। आपको बता दें कि फुटबॉल चैंपियंस लीग में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) का मुकाबला एवरटन (Everton) से था। इस मुकाबले में रोनाल्डो की टीम को हार का सामना करना पड़ा। जब मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ी वापिस डगआउट की तरफ लौट रहे थे तब रोनाल्डो ने गुस्से में एक फैन का फोन तोड़ दिया था। अब रोनाल्डो ने इसके लिए सामाजिक रूप से माफी मांगी है।
Cristiano Ronaldo apologizes after appearing to Smash Everton fan’s
Ronaldo smashing someone’s phone at full time 🤣🤣 EFC pic.twitter.com/nw0XIK2enR
— EvertonHub (@evertonhub) April 9, 2022
सपोर्टर से मांगनी पड़ी माफी
यह मैच दोनो टीमों के बीच शनिवार को ओल्ड ट्रेफर्ड ग्राउंड पर हुआ था इस मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड को एवरटन से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था। साथ ही इस मैच में रोनाल्डो चोटिल भी हो गए थे। मैच खत्म होने के बाद वापस आते वक्त रोनाल्डो और उनकी टीम का वीडियो बना रहे एक फैन का फोन रोनाल्डो ने तोड़ दिया था। इस वाक्या के लिए अब रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर माफी मांगी है। उन्होंने लिखा कि अपने गुस्से के लिए मैं माफी मांगना चाहूंगा, साथ ही मैं उस सपोर्टर को मैच देखने के लिए बुलाना चाहूंगा।
ये है टेस्ट क्रिकेट के ऐसे बल्लेबाज, जिन्होंने एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में लगाया है शतक….
अगली खबर