Critics Choice Awards: RRR bags Best Foreign Film | Critics Choice Awards 2023: ‘RRR’ को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की ट्रॉफी
जयपुरPublished: Jan 16, 2023 11:56:37 pm
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने के बाद फिर ‘नाटू नाटू’ का धमाका

Critics Choice Awards 2023: ‘आरआरआर’ को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की ट्रॉफी
न्यूयॉर्क. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में मूल गीत के लिए ट्रॉफी जीतने के बाद तेलुगू फिल्म ‘आरआरआर’ को Critics Choice Awards 2023 में सोमवार को विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म के खिताब से नवाजा गया। फिल्म के ‘नाटू नाटू’ गाने ने यहां भी सर्वश्रेष्ठ गीत का अवॉर्ड जीता। यहां विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड जीतने वाली यह पहली भारतीय फिल्म है। इससे पहले 2002 में पहली बार भारतीय फिल्म ‘मानसून वेडिंग’ को नामांकन मिला था, लेकिन यह ट्रॉफी नहीं जीत सकी थी।
अवॉर्ड ग्रहण करने के बाद ‘आरआरआर’ के फिल्मकार एस.एस. राजामौली ने अपनी मां का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उन्हें बचपन में कॉमिक्स और कहानियां पढ़ने के लिए प्रेरित किया। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की विदेशी फिल्म श्रेणी में ‘आरआरआर’ अर्जेंटीना की ‘अर्जेंटीना, 1985’ से पिछड़ गई थी। क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में यह इस वर्ग की ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही। क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘आरआरआर की टीम को ढेरों बधाई।’ फिल्म ‘आरआरआर’ के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, एक बार फिर ‘नाटू नाटू’… बेहद खुशी के साथ हम यह जानकारी साझा कर रहे हैं कि क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में भी ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है। यह फिल्म ऑस्कर की दौड़ में भी शामिल है। ऑस्कर की विभिन्न श्रेणियों के नामांकनों की घोषणा बाकी है।