Crocodile and python spread terror in Kota and enter houses and colonies to hunt.

कोटा:- मौसम में बदलाव के बाद कोटा में मगरमच्छ निकलने की घटनाएं सामने आई हैं. फारेस्ट विभाग की टीम ने अलग-अलग इलाकों से दो मगरमच्छ रेस्क्यू किए, जिन्हें सुरक्षित डेम में रिलीज किया गया. फारेस्ट कर्मी वीरेंद्र सिंह ने लोकल 18 को बताया कि बजरंग नगर इलाके में निर्माणाधीन मकान में चार फीट लंबा मगरमच्छ आ गया. मकान की नींव खुदाई चल रही थी. जैसे ही लेबर नींव में काम करने लगें, तभी अचानक मगरमच्छ दिखाई दिया, जिससे सभी दहशत में आ गए. सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और 15 मिनट की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया.
सड़क पर घुमता दिखा क्रोकोडायलदूसरी घटना काला तालाब इलाके की है. रात को श्मशान के पास साढ़े 3 फीट का बेबी क्रोकोडायल सड़क पर घूमता हुआ नजर आया. खाना खाने के बाद सड़क पर टहल लोगों की नजर पड़ी. मगरमच्छ को देखकर लोग सतर्क हो गए. सूचना पर विभाग की टीम मौके पर गई. मगरमच्छ दौड़ते हुए सूखी नाली में चला गया और फिर 10 मिनट में उसे रेस्क्यू किया गया. वीरेंद्र ने बताया कि बरसात के दिनों में नहर व नालों में पानी बहाव के साथ मगरमच्छ बहकर खाली प्लॉटों में आ गए. गर्मी बढ़ने के साथ प्लाटों में पानी सूख रहा है. गर्मी के चलते मगरमच्छ बाहर निकलने लगे हैं. ज्यादातर ये रात के समय ही बाहर निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- यमुना एक्सप्रेस-वे की तरह यहां बनेगा सिक्सलेन हाईवे, आगरा से ग्वालियर मात्र इतने घंटे का होगा सफर
कार के नीचे छुपा था अजगरशहर के सीएडी सर्किल के पास की आवासीय कॉलोनी के एक मकान में 7 फीट लंबा अजगर घुस आया, जो रेंगता हुआ कार के नीचे जाकर छिप गया. घर में मौजूद लोगों ने घर के सीसीटीवी फुटेज देखा, तो मकान में अजगर घूमता नजर आया. पता किया, तो शिकार की तलाश में अजगर कार के नीचे बैठा हुआ था. परिवार के सदस्यों ने स्नैक कैचर गोविंद शर्मा को बुलाया. गोविंद ने आधे घंटे में अजगर को पकड़ा.
गोविंद ने Local 18 को बताया कि घर में मौजूद सदस्य सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे थे. फुटेज में एक लंबा अजगर घर में रेंगता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद अजगर की लोकेशन ट्रेक की गई. पता लगा कि अजगर पोर्च में खड़ी कार के नीचे बैठा है. परिवार के सदस्यों ने कमरे को अंदर से लॉक कर दिया. अजगर का रेस्क्यू करने पहुंचे, तो अजगर शिकार करने की पॉजिशन में बैठा हुआ था. जैसे उसे पकड़ने लगे, तो अजगर ने मूवमेंट किया और उछलकर खाली कमरे में चला गया. करीब आधे घंटे में अजगर को पकड़ा गया. तब जाकर घर में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली. अजगर करीब 20 किलो वजनी था. कुछ दिन पहले भी इसी इलाके से अजगर को पकड़ा गया था.
Tags: Crocodile Rescue, Kota news, Local18, Python Viral Video, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 17:29 IST