Tech

Croma Black Friday Sale starts 22 november five best phones on discount to buy on discount

Black Friday सेल 2025 भारत और दुनिया भर में शुरू हो चुकी है, जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रिटेलर्स पर कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स पर भारी छूट दी जा रही है. भारत की प्रसिद्ध रिटेल चेन Croma भी इस मौके पर स्मार्टफोन, हेडफोन, लैपटॉप और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स पर शानदार ऑफर्स पेश कर रही है. Croma की Black Friday Sale 22 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी. अगर आप अपना स्मार्टफोन अपग्रेड करने का सोच रहे हैं, तो यह एक बेहतरीन मौका है.

iPhone 16- ऐपल iPhone 16 (128GB स्टोरेज) अब ₹66,990 में उपलब्ध है, जबकि इसकी ओरिजिनल कीमत ₹69,900 थी. IDFC Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर अडिशनल ₹3,000 की छूट मिलेगी. इसमें 6.1-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले, Apple A18 चिप, 48MP + 12MP डुअल रियर कैमरा और 12MP फ्रंट कैमरा है. फोन 25W MagSafe वायरलेस चार्जिंग और IP68 रेजिस्टेंस के साथ आता है.

Google Pixel 10- Google Pixel 10 (12GB RAM, 256GB स्टोरेज) अब ₹79,999 में उपलब्ध है. HDFC Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर ₹7,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. फोन में 6.3-इंच OLED डिस्प्ले (120Hz), Google Tensor G5 प्रोसेसर, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज है.

Samsung Galaxy S24 5G- सैमसंग Galaxy S24 5G (8GB RAM, 256GB स्टोरेज) अब ₹68,999 में उपलब्ध है, जबकि इसकी ओरिजिनल कीमत ₹79,999 थी. इसमें 6.2-इंच Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले (120Hz), Exynos 2400 प्रोसेसर, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज है. कैमरा सेटअप में 50MP + 10MP + 12MP ट्रिपल रियर और 12MP फ्रंट कैमरा शामिल है. फोन में 4000mAh बैटरी, फास्ट चार्जिंग और IP68 वाटर रेजिस्टेंस है.

कैमरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल + 10.8 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 10.5MP फ्रंट कैमरा है. 4970mAh बैटरी के साथ IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस, Corning Gorilla Glass Victus और Google की AI फीचर्स भी शामिल हैं.

iPhone 16 Pro- ऐपल iPhone 16 Pro (128GB) ₹1,03,990 में उपलब्ध है. इसमें 6.3-इंच Super Retina XDR डिस्प्ले (120Hz ProMotion), Apple A18 Pro चिप, 48MP + 48MP + 12MP ट्रिपल रियर कैमरा और 12MP फ्रंट कैमरा है. फोन 25W MagSafe चार्जिंग और ProMotion तकनीक के साथ आता है.

OnePlus 13R- OnePlus 13R (12GB RAM, 256GB स्टोरेज) ₹39,999 में उपलब्ध है, जबकि इसकी ओरिजिनल कीमत ₹44,999 थी. इसमें 6.78-इंच ProXDR डिस्प्ले (120Hz), Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज है. कैमरा सेटअप में 50MP + 50MP + 8MP ट्रिपल रियर और 16MP फ्रंट कैमरा शामिल है. फोन 6000mAh बैटरी और 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

Croma की इस Black Friday सेल में इन स्मार्टफोन्स पर भारी छूट मिल रही है. अगर आप नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो इन ऑफर्स का फायदा उठाना न भूलें.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj